बिहार चुनाव परिणाम 2025 : एनडीए बंपर जीत ओर , पीएम मोदी, बोले बिहार के लोगों ने गर्दा उड़ा दिया'
बिहार विधानसभा चुनाव के रुझानों में एनडीए बंपर जीत की तरफ बढ़ रहा है। राजद के नेतृत्व में महागठबंधन का बुरा हाल है। साफ है कि बिहार की जनता ने पीएम मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में एक बार फिर विश्वास जताया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार के लोगों ने विकसित बिहार के लिए मतदान किया है। बिहार के लोगों ने समृद्ध बिहार के लिए मतदान किया है। मैंने चुनाव प्रचार के दौरान, बिहार की जनता से रिकॉर्ड मतदान का आग्रह किया था और बिहार के लोगों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। मैंने बिहार के लोगों से एनडीए को प्रचंड विजय दिलाने का आग्रह किया था, बिहार की जनता ने मेरा ये आग्रह भी माना।
भाजपा दफ्तर से पीएम मोदी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं. बिहार में मिली बंपर जीत के बाद पीएम मोदी यहां पर पहुंचे हैं. पीएम ने सभी का धन्यवाद किया. पीएम ने कहा- आज की जीत ... बिहार के लोगों ने बिलकुल गर्दा उड़ा दिया. बिहार के घर-घर में मखाने की खीर बनाना पक्का कर दिया. हम तो मेहनत करते हैं और जनता का दिल चुराकर बैठे हैं. बिहार में फिर एक बार एनडीए सरकार आ गई. पीएम मोदी ने लोगों से नारे भी गवाए. उन्होंने कहा, अब वापस नहीं आएगी कट्टा सरकार. बिहार के लोगों ने समृद्ध बिहार के लिए मतदान किया है. मैंने बिहार की जनता से रिकॉर्ड वोटिंग के लिए आग्रह किया था. और उन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए.
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पीएम मोदी का किया स्वागत, बोले- बिहार की जनता ने जंगलराज को नकारा
भाजपा दफ्तर पहुंचने पर पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पीएम मोदी का किया स्वागत. उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव में मिली प्रचंड जीत के लिए उन्हें बधाई भी दी. नड्डा ने कहा कि यह जीत सुनामी की तरह है. उन्होंने कहा कि यह जीत विकास पर मुहर है. चुनाव विकास बनाम जंगलराज के बीच था, और लोगों ने विकास को चुना. नड्डा ने कहा कि हमारे पीएम ने जनता को लेकर जो भी फैसले किए, डबल इंजन की सरकार ने बिहार के लिए जो काम किया, आज उसी का परिणाम आया है.
