CBSE ने 2026 की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी की. परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू होंगी - CGKIRAN

CBSE ने 2026 की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी की. परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू होंगी


सेकेंडरी बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 2026 की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है. परीक्षाएं 17 फरवरी 2026 से शुरू होंगी. इस बार खास बात यह है कि बोर्ड ने डेटशीट 110 दिन पहले जारी की है, ताकि छात्रों, शिक्षकों और स्कूलों को तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिल सके.सीबीएसई ने कहा है कि इस बार की परीक्षाओं में समानांतर विषयों के बीच पर्याप्त गैप रखा गया है, ताकि छात्रों को पुनरावृत्ति (रिविजन) का समय मिल सके. साथ ही स्कूलों को निर्देश दिया गया है कि वे परीक्षा केंद्रों की तैयारी समय पर पूरी करें और छात्रों को डेटशीट की कॉपी उपलब्ध कराएं.

CBSE की ओर से जारी कार्यक्रम के मुताबिक, 10वीं और 12वीं दोनों परीक्षाएं सुबह 10:30 बजे से शुरू होंगी. बोर्ड ने यह भी कहा है कि परीक्षा शेड्यूल तैयार करते समय JEE Main जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं से टकराव न हो, इसका खास ध्यान रखा गया है. आमतौर पर बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट दिसंबर के आसपास जारी होती थी, लेकिन इस बार पहले ही नोटिफिकेशन जारी कर CBSE ने छात्रों को राहत दी है. अक्सर छात्रों और शिक्षकों की यह शिकायत रहती थी कि डेटशीट देर से आने पर परीक्षा तैयारी की रणनीति प्रभावित होती है.

बोर्ड के मुताबिक, विस्तृत विषयवार टाइम टेबल CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर देखा जा सकता है. इसमें 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं के लिए विषय, तिथि और परीक्षा की अवधि का पूरा विवरण दिया गया है.

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads