मंत्रियों का जनदर्शन फिर से शुरू, रायपुर भाजपा प्रदेश कार्यालय में सुनेंगे समस्याएं - CGKIRAN

मंत्रियों का जनदर्शन फिर से शुरू, रायपुर भाजपा प्रदेश कार्यालय में सुनेंगे समस्याएं


लंबे समय से बंद भाजपा का ‘सहयोग केंद्र’ यानी मंत्रियों का जनदर्शन अब दोबारा शुरू होने जा रहा है. शासन और संगठन दोनों के स्तर पर सक्रियता के बाद इस पहल को फिर से बहाल किया गया है. सोमवार से हर दिन एक मंत्री भाजपा कार्यालय में मौजूद रहकर कार्यकर्ताओं और नागरिकों की समस्याएं सुनेंगे.  ‘सहयोग केंद्र’ की शुरुआत बीते साल राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री शिव प्रकाश के निर्देश पर की गई थी, ताकि कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों की समस्याओं का तुरंत समाधान हो सके. मंत्री प्रतिदिन यहां बैठकर लोगों से संवाद करते थे और छोटी समस्याओं का मौके पर ही निपटारा होता था. अगस्त 2024 तक यह केंद्र सुचारू रूप से चलता रहा, लेकिन सितंबर में भाजपा के सदस्यता अभियान और बाद में संगठनात्मक चुनाव, नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनावों की व्यस्तता के कारण इसे अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था. अब जब चुनावी गतिविधियां खत्म हो चुकी हैं, पार्टी ने इसे फिर से शुरू करने का फैसला लिया है.

फिर से गूंजेगी जनता की आवाज

भाजपा प्रदेश कार्यालय में ‘सहयोग केंद्र’ के नाम से चलने वाला जनदर्शन करीब एक साल से बंद था. अब इसे सोमवार 6 अक्टूबर से फिर शुरू किया जा रहा है. पहले दिन प्रदेश के राजस्व और उच्च शिक्षा मंत्री टंकराम वर्मा दोपहर 2 से 5 बजे तक कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों की समस्याएं सुनेंगे. पंजीयन दोपहर 2 बजे तक होगा.

जनता और कार्यकर्ताओं के बीच फिर से बनेगा भरोसे का सेतु: भाजपा का मानना है कि यह पहल पार्टी और जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित करेगी. आम लोग अपनी समस्याएं सीधे मंत्रियों के सामने रख सकेंगे, और कार्यकर्ताओं को भी अपने क्षेत्र की दिक्कतों का समाधान कराने का अवसर मिलेगा.

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads