8वें वेतन आयोग के गठन को मिली मंजूरी, मोदी सरकार का केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफा
लंबे इंतजार के बाद मोदी सरकार ने आखिरकार केंद्रीय कर्मचारियों को खुश होने का मौका दे दिया। गठन के बाद केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी होगी। साथ ही लाखों पेंशनहोल्डर्स का पेंशन भी बढ़ेगी। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 8वें केंद्रीय वेतन आयोग की संदर्भ शर्तों (Terms of Reference) को मंजूरी दी है. आयोग अपनी सिफारिशें 18 महीनों के भीतर प्रस्तुत करेगा. इसे नरेंद्र मोदी कैबिनेट का केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ा तोहफा माना जा रहा है. वहीं कैबिनेट ने फॉस्फेटिक और पोटाशिक उर्वरकों पर रबी सीजन 2025-26 के लिए पोषक तत्व-आधारित सब्सिडी दरों को मंजूरी दी. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने वेतन आयोग की नियम एवं शर्तों को मंजूरी दे दी है. उन्होंने बताया कि आयोग की सिफारिश से 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को फायदा मिलेगा. उन्होंने बताया कि इससे डिफेंस सर्विस और करीब 69 लाख पेंशनभोगियों को भी फायदा होगा. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आठवें वेतन आयोग के अधिकार और कार्यों की रूपरेखा तय की है सुप्रीम कोर्ट की पूर्व जज रंजना प्रकाश देसाई को चेयरमैन नियुक्त किया है. आठवां वेतन आयोग संभवत: 18 माह में अपनी सिफारिशें देगा. आईआईएम बैंगलुरु के प्रोफेसर पुलक घोष और पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस के सचिव पंकज जैन सदस्य होंगे. केंद्रीय मंत्री वैष्णव ने कहा कि सरकार ने जनवरी में ही 8वें वेतन आयोग को सैद्धांतिक तौर पर मंजूरी दी गई थी. इतने कम समय में 8वें वेतन आयोग के लिए गठन भी कर दिया गया है. इसके लिए काफी सलाह मशविरा की जाती है. कई मंत्रालय जिनमें डिफेंस, होम, रेलवे हो गया जैसी बड़ी संख्या में सरकारी कर्मचारी होते हैं, वहां से सलाह ली जाती है. इन सब सलाह मशविरा के बाद ये टर्म ऑफ रेफरेंस बनाया गया है.
8वें वेतन आयोग में सरकारी कर्मियों की सैलरी बढ़ने वाली है, लेकिन कितनी बढ़ेगी इसे लेकर लोग अपने-अपने फॉर्मूले में लगे हुए हैं. हालांकि सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में अच्छा-खासा इजाफा हो सकता है. ब्रोकरेज फर्म्स और अन्य एक्सपर्ट्स ने संभावित फिटमेंट फैक्टर और इसके आधार पर वेतन में होने वाली बढ़ोतरी को लेकर अपनी उम्मीदें जताई हैं. एंबिट कैपिटल और कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने एक रिपोर्ट जारी की है, जिसके मुताबिक, 13 से 34 प्रतिशत सैलरी बढ़ने की उम्मीद है.
फिटमेंट फैक्टर बताएगा कितनी होगी सैलरी
सरकारी टीचर और प्रोफेसर्स की सैलरी में भी बढ़ोतरी होगी. सैलरी की बढ़ोतरी में फिटमेंट फैक्टर का अहम रोल होता है. इस बार फिटमेंट फैक्टर 1.83 से 2.46 के बीच हो सकता है. अगर फिटमेंट फैक्टर 1.83 रहता है तो सैलरी 14 प्रतिशत तक बढ़ने की उम्मीद रहती है. वहीं 2.15 प्रतिशत तक फैक्टर होता है तो 34 प्रतिशत सैलरी में बढ़ोतरी हो सकती है. कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने अपनी रिपोर्ट में 1.8 के फिटमेंट का अनुमान लगाया है. यानी 13 प्रतिशत सैलरी में बढ़ोतरी हो सकती है.
