छत्तीसगढ़ में 4708 शिक्षकों की भर्ती के आदेश जारी - CGKIRAN

छत्तीसगढ़ में 4708 शिक्षकों की भर्ती के आदेश जारी

 


छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है।छत्तीसगढ़ में शिक्षक भर्ती का आदेश जारी हो गया है. स्कूल शिक्षा विभाग ने 4708 शिक्षकों की भर्ती के लिए औपचारिक आदेश जारी कर दिया है। वित्त विभाग से हरी झंडी मिलने के बाद राज्य में 4708 पदों पर स्कूल शिक्षा विभाग के तहत शिक्षकों की भर्ती की जाएगी, सीएम विष्णुदेव साय ने खुद इसका ऐलान किया है. बता दें कि छत्तीसगढ़ में लंबे समय से शिक्षक भर्ती की चर्चा चल रही थी, लेकिन वित्त विभाग से अब तक हरी झंडी नहीं मिली थी, लेकिन जैसे ही वित्त विभाग ने इसकी अनुमति दी तो सरकार ने शिक्षक भर्ती का आदेश जारी कर दिया है. शिक्षकों की यह भर्ती तीन श्रेणियों में की जानी है.  ज्ञात हो कि राज्य सरकार ने पहले 30 हजार शिक्षकों की भर्ती का ऐलान किया था, लेकिन पहले चरण में 5 हजार पदों पर ही नियुक्ति की जाएगी। जारी आदेश के अनुसार, व्याख्याता (कंप्यूटर) के 146 और योग प्रशिक्षक के 146 पदों को घटाते हुए शेष 4708 पदों पर भर्ती की जाएगी। भर्ती प्रक्रिया की आधिकारिक घोषणा के साथ ही प्रदेश के शिक्षित युवाओं में उत्साह का माहौल है। लंबे समय से शिक्षक भर्ती की प्रतीक्षा कर रहे अभ्यर्थी अब परीक्षा की तैयारी में जुट गए हैं। सरकार का यह कदम शिक्षा व्यवस्था को नई दिशा देने वाला माना जा रहा है। आने वाले महीनों में व्यापम की ओर से परीक्षा और आवेदन संबंधी विस्तृत कार्यक्रम जारी होने की उम्मीद है। स्कूल शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि इस भर्ती में तीनों श्रेणियों व्याख्याता, शिक्षक और सहायक शिक्षक के पद शामिल हैं।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कुछ महीने पहले सुशासन तिहार के दौरान धमतरी में शिक्षकों की नई भर्ती का ऐलान किया था। उसी घोषणा के अनुरूप यह प्रक्रिया शुरू की जा रही है। सरकार का लक्ष्य आने वाले वर्षों में कुल 30 हजार शिक्षकों की नियुक्ति करना है, ताकि प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जा सके।

तीन साल बाद होगी भर्तियां 

छत्तीसगढ़ में शिक्षक भर्तियां तीन साल बाद हो रही हैं. पिछली सरकार के कार्यकाल में 14 हजार पदों की घोषणा हुई थी, जिनमें से लगभग 10 हजार शिक्षकों की ही नियुक्ति हो सकी थी. अब नई भर्ती प्रक्रिया शुरू होने से हजारों युवाओं को रोजगार मिलने की उम्मीद बढ़ गई है. वहीं लंबे समय से शिक्षक भर्ती की तैयारियां कर रहे छात्रों के लिए भी यह अच्छी खबर मानी जा रही है. 

भर्ती परीक्षा आयोजित करने की जिम्मेदारी छत्तीसगढ़ व्यापम को सौंपी गई है, व्यापम जल्द ही परीक्षा कार्यक्रम और ऑनलाइन आवेदन की तारीखों की घोषणा करेगा. अधिकारियों का कहना है कि इस बार पूरी प्रक्रिया को पूरी तरह से पारदर्शी और व्यवहारिक बनाया जाएगा, पिछले अनुभवों से सबक लेते हुए चयन मापदंडों में आवश्यक सुधार किए गए हैं, ताकि भविष्य में किसी प्रकार का कानूनी विवाद न हो. 



Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads