राज्योत्सव पर लाखों लोगों को मिलेगा नए आशियाने का उपहार, 3.51 लाख से अधिक लोगों के घर में दीप जगमगाएंगे - CGKIRAN

राज्योत्सव पर लाखों लोगों को मिलेगा नए आशियाने का उपहार, 3.51 लाख से अधिक लोगों के घर में दीप जगमगाएंगे


छत्तीसगढ़ में इस बार का राज्योत्सव यादगार होने वाला है. प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण ने हजारों परिवारों को अपना पक्का घर और स्थायी छत दी है. राज्योत्सव पर बलौदाबाजार जिले के लिए गर्व का क्षण है. यहां राज्य स्थापना दिवस पर सबसे बड़ा गृह प्रवेश का कार्यक्रम होने जा रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी 1 नवंबर को नवा रायपुर अटल नगर में आयोजित राज्य स्तरीय मुख्य समारोह में शामिल होंगे. यहां वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत बनाए गए लाखों पक्के घरों का गिफ्ट लोगों को देंगे. हर घर उजाला, हर घर सम्मान की थीम पर यह कार्यक्रम आयोजित होगा. पीएम नरेंद्र मोदी लोगों को सामूहिक गृह प्रवेश कराएंगे. राज्य में अब तक 3.51 लाख से अधिक आवास तैयार हो चुके हैं, जिनमें बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के 20,115 हितग्राही भी शामिल हैं. यह सभी हितग्राही एक साथ अपने नए घरों में प्रवेश करेंगे.

बलौदाबाजार में 20,115 लोगों को मिलेगा घर

बलौदाबाजार की जिला पंचायत सीईओ दिव्या अग्रवाल ने  बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत बलौदाबाजार जिले में अब तक उल्लेखनीय प्रगति हुई है. जिले के लिए कुल 48,000 आवासों का लक्ष्य तय किया गया था. इनमें से 42,000 से अधिक आवासों की स्वीकृति दी जा चुकी है, जबकि 30,000 से अधिक घरों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है. राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 20,115 हितग्राहियों का सामूहिक गृह प्रवेश कराया जाएगा. इसके साथ ही 25,168 नए हितग्राहियों को पहली किस्त की राशि भी प्रदान की जाएगी.

राज्य स्तर पर होगा वृहद आयोजन:

 राज्य स्तर पर इस कार्यक्रम को एक उत्सव के रूप में मनाने की तैयारी की गई है. प्रदेश के सभी जिलों और ग्राम पंचायतों में सामूहिक गृह प्रवेश आयोजित होगा. हितग्राही अपने-अपने घरों को दीप, रंगोली और पारंपरिक सजावट से सुसज्जित करेंगे.नवा रायपुर में आयोजित मुख्य समारोह में प्रधानमंत्री मोदी के साथ मुख्यमंत्री, राज्यपाल, और अन्य वरिष्ठ जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेशभर के हितग्राहियों से संवाद भी करेंगे. बलौदाबाजार में कुल 20,115 हितग्राहियों को नया घर मिलेगा- दिव्या अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ, बलौदाबाजार

बलौदाबाजार में सारी तैयारियां पूरी: 

जिला पंचायत सीईओ दिव्या अग्रवाल ने बताया कि जिले के सभी विकासखंडों में कार्यक्रम की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. पंचायत स्तर पर लाभार्थियों को सूचीबद्ध किया गया है और घरों को सजाने के निर्देश दिए गए हैं.दिव्या अग्रवाल ने आगे बताया कि जिला प्रशासन ने संबंधित विभागों को बिजली, पानी और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं की जांच के लिए भी टीम गठित की है ताकि लाभार्थियों को किसी तरह की असुविधा न हो. जिला पंचायत, जनपद पंचायत और ग्राम पंचायत स्तर पर भी अधिकारी लाभार्थियों से लगातार संपर्क में हैं. हर हितग्राही को यह कार्यक्रम यादगार बने, इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर पूरी तैयारी की गई है। ग्राम पंचायतें अपने-अपने क्षेत्र में कार्यक्रम का संचालन करेंगी-दिव्या अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ, बलौदाबाजार

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के बारे में जानिए:

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) का उद्देश्य ग्रामीण इलाकों में हर जरूरतमंद परिवार को पक्का घर उपलब्ध कराना है. बलौदाबाजार जिले में इस योजना के तहत हजारों परिवारों की जिंदगी में स्थायित्व और सम्मान आया है.

राज्य उत्सव कार्यक्रम में होगा सामूहिक गृह प्रवेश:

एक नवंबर 2025 को राज्य स्थापना दिवस के मौके पर जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बटन दबाकर एक साथ लाखों घरों का गृह प्रवेश कराएंगे, तो पूरे प्रदेश में उत्सव का माहौल रहेगा. बलौदाबाजार जिले के 20 हजार से अधिक हितग्राही भी उसी क्षण अपने नए घर में कदम रखेंगे. गांवों में सामूहिक पूजा, दीपक जलाने और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा. इस अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी हितग्राहियों से संवाद करेंगे.


Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads