NHM संविदा स्वास्थ्य कर्मियों का प्रदर्शन जारी, कई जगह कर्मियों ने दिया सामूहिक इस्तीफा - CGKIRAN

NHM संविदा स्वास्थ्य कर्मियों का प्रदर्शन जारी, कई जगह कर्मियों ने दिया सामूहिक इस्तीफा


छत्तीसगढ़ के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के अधिकारी और कर्मचारी बीते माह 18 अगस्त से अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। पहले 13 अगस्त को हुई बैठक में 10 में से 5 मांगों को मंजूरी दी गई थी, लेकिन हड़ताल जारी रहने पर सरकार ने 25 कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया, जिसके बाद इन कर्मचारियों का आक्रोश और बढ़ गया। यहीं कारण है कि आज गुरुवार को कबीरधाम जिले के कर्मचारियों ने सामूहिक इस्तीफा सौंप दिया। जांजगीर-चांपा में भी 340 कर्मचारियों ने सामूहिक इस्तीफा दिया है।

इस्तीफा देने के लिए सीएमएचओ दफ्तर पहुंचे कर्मचारियों ने बताया कि वे अपनी मांग को लेकर लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने हड़ताली कर्मचारियों को दंडात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी व नोटिस भी जारी किया है। 381 कर्मचारियों ने राज्य सरकार द्वारा भेजी गए नोटिस के आगे नही झुके। करीब 450 अधिकारी-कर्मचारियों ने कबीरधाम सीएमएचओ डॉ. डीके तुरे को सामूहिक इस्तीफा दिया है। प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अमित मिरी व प्रांतीय टीम के साथ जिला अध्यक्ष को भी बर्खास्त की कार्रवाई से कर्मचारियों ने नाराजगी जताई है। आने वाले दिनों में यह आंदोलन जारी रहने की बात की गई है।

एनएचएम संविदा कर्मचारियों का कहना है कि बीजेपी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में हमारी मांगों को पूरा करने का वचन दिया था. इसे मोदी की गारंटी में शामिल भी किया. अब जब उनकी सरकार बनी है तो वो अपनी जिम्मेदारी से पीछे हट रहे हैं. अपनी मांगों के समर्थन और शासन पर दमनकारी नीति अपनाने का आरोप संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने लगाया है. उनका कहना है कि अब वो शासन की दमनकारी नीति के खिलाफ प्रदेशभर के 16000 एनएचम कर्मचारी सामूहिक इस्तीफे की तैयारी कर रहे हैं.

10 सूत्री मांग के साथ 18 अगस्त से आंदोलन जारी

 संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी विगत 18 अगस्त 2025 से अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर लोकतांत्रिक तरीके से संविधान प्रदत्त अधिकारों के तहत आंदोलनरत हैं. कर्मचारियों का कहना है कि 160 से अधिक बार ज्ञापन सौंपने के बाद भी शासन प्रशासन ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की, जिसके चलते वे विवश होकर आंदोलन करने को मजबूर हुए.

जांजगीर-चांपा में 340 एनएचएम कर्मचारियों ने दिया सामूहिक इस्तीफा

जांजगीर-चांपा जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था को बड़ा झटका लगा है। जिले के 340 एनएचएम कर्मचारियों ने गुरुवार को सामूहिक इस्तीफा देकर शासन-प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। आंदोलनकारियों ने राज्य शासन पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए सरकार की गारंटी को झूठा करार दिया और आंदोलन को और तेज करने की चेतावनी दी है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads