अब रायपुर में नही मिलेगा बिना हेलमेट पेट्रोल - CGKIRAN

अब रायपुर में नही मिलेगा बिना हेलमेट पेट्रोल


अगर आप छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रहते हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। राजधानी रायपुर में आज से (1 सितंबर) से बिना हेलमेट के किसी भी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल नहीं मिलेगा। वहीं, चार पहिया वाहन चालक को सीट बेल्ट लगाने पर ही पेट्रोल दिया जाएगा। यह फैसला छत्तीसगढ़ पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन ने लिया है। उन्होंने इस फैसले की जानकारी रायपुर जिला प्रशासन को दी है। वहीं, पुलिस विभाग भी एक्टिव हो गई है। अगर कोई बिना हेलमेट पेट्रोल भराने को लेकर विवाद करेगा या फिर पेट्रोल पंप पर हंगामा, संचालक के साथ या पेट्रोल पंप के कर्मचारियों के साथ किसी तरह का विवाद करेगा तो उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।

  छत्तीसगढ़ पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष अखिल धगत ने बताया कि सड़क सुरक्षा को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि फैसले की लिखित जानकारी डेप्युटी सीएम अरुण साव और रायपुर कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह को दी गई है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल पंप संचालकों ने आपसी सहमति से सड़क सुरक्षा और लोगों को हेलमेट पहनने के लिए जागरूक करने के लिए यह फैसला लिया है।

7 महीने में 214 की मौत

पुलिस विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, रायपुर में सड़क हादसे में मौतों का मुख्य कारण हेलमेट नहीं लगाना है। बीते 7 महीने में 214 लोगों ने जान गंवाई है, जबकि 150 से ज्यादा को गंभीर चोट आई है। इसी तरह सीट बेल्ट नहीं लगाने की वजह से 20 से ज्यादा लोगों की जान गई है।

लोगों से हेलमेट लगाने की अपील

प्रशासन और पेट्रोल पंप संचालकों ने लोगों से हेलमेट लगाने की अपील की है। लोगों से अपील करते हुए कहा कि खुद और अपने परिवार की रक्षा करने के लिए गाड़ी चलाते समय हेलमेट लगाएं। बता दें कि छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश में नो हेलमेट नो पेट्रोल की शुरुआत की गई है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads