सीएम साय ने जनप्रतिनिधियों के साथ सुनी ‘मन की बात’ की 125वीं कड़ी, बोले- हर माह देती है नई प्रेरणा - CGKIRAN

सीएम साय ने जनप्रतिनिधियों के साथ सुनी ‘मन की बात’ की 125वीं कड़ी, बोले- हर माह देती है नई प्रेरणा


 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 125वीं कड़ी का सीधा प्रसारण  नवा रायपुर स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद उद्योग एवं व्यापार परिसर के कन्वेंशन सेंटर में हुआ। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, खाद्य मंत्री दयालदास बघेल, उद्योग मंत्री लखन देवांगन, राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री गुरु खुशवंत साहेब, विधायक इंद्र कुमार साहू, राज्य औद्योगिक विकास निगम के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और नागरिक मौजूद रहे।

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं की घड़ी में देशवासियों का एक-दूसरे की मदद के लिए खड़ा होना भारत की असली ताकत है। यही हमारी संस्कृति और सामूहिक चेतना को परिभाषित करती है। खेलों पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि खेल न केवल स्वास्थ्य बल्कि आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता को भी मजबूत बनाते हैं। युवाओं से उन्होंने खेलों में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया।

मुख्यमंत्री साय ने बताया कि ‘मन की बात’ हर माह प्रदेशवासियों को नई ऊर्जा और प्रेरणा देती है। यह कार्यक्रम समाज के सभी वर्गों में सकारात्मक सोच और राष्ट्रीय चेतना को प्रबल करता है। उन्होंने अपने हालिया जापान और दक्षिण कोरिया प्रवास का उल्लेख करते हुए बताया कि कौशल विकास, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे क्षेत्रों में हुए सहयोग और निवेश से छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए रोजगार और अवसरों का नया अध्याय खुलेगा।

राज्य की रजत जयंती का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि विकसित छत्तीसगढ़ का निर्माण तभी संभव है, जब हर नागरिक अपनी भूमिका ईमानदारी से निभाए। उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की कि सभी मिलकर समृद्ध, स्वच्छ और विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण में सक्रिय योगदान दें।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads