एशिया कप 2025: तिलक-अभिषेक और कुलदीप का जलवा रहा जलवा, भारत बना एशिया का चैंपियन
भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर रिकॉर्ड नौवीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया। टॉस जीतकर भारत ने पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया। कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाजी की बदौलत पाकिस्तान की पूरी टीम 19.1 ओवर में केवल 146 रन पर सिमट गई। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 19.4 ओवर में पांच विकेट खोकर 150 रन बनाकर मैच जीत लिया। 28 हजार सीटों वाले दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए महामुकाबले में भारत ने 147 रनों के लक्ष्य को 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया. तिलक वर्मा ने 53 गेंदों पर नाबाद 69 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली. इसके अलावा शिवम दूबे ने 22 गेंद पर 33 रन और संजू सैमसन ने 21 गेंदों में 24 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. खास तौर पर भारत के 20 रन पर तीन विकेट गिरने के बाद भारत ने न सिर्फ गेम में वापसी की बल्कि दो गेंद शेष रहते मैच भी जीत लिया. ये पाकिस्तान की इस टूर्नामेंट में भारत के खिलाफ लगातार तीसरी हार है. इससे पहले 14 सितंबर को 7 विकेट से मात दी थी फिर 21 सितंबर को 6 विकेट से हराया था और अब 28 सितंबर को फाइनल में मात देकर एशिया कप अपने नाम कर लिया है. भारत पूरे टूर्नामेंट में अपराजित रहा है.
अभिषेक शर्मा ने जीता प्लेयर ऑफ दि टूर्नामेंट का अवॉर्ड
पूरे टूर्नामेंट में शानदरा बल्लेबाजी करने वाले अभिषेक शर्मा को प्लेयर ऑफ दि टूर्नामेंट का अवॉर्ड दिया गया. उन्होंने 7 मैच में 314 रन बनाए, जिसमें 3 अर्धशतक भी शामिल था.
भारतीय खिलाड़ियों के नाम रही प्राइज सेरेमनी
एशिया कप 2025 के रोमांचक फाइनल के बाद प्राइज सेरेमनी में खिलाड़ियों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। भारत और पाकिस्तान के बीच हुए इस हाई-वोल्टेज मुकाबले के बाद कई खिलाड़ियों ने अवॉर्ड्स अपने नाम किए। सबसे पहले गेम चेंजर ऑफ द मैच का खिताब भारत के ऑलराउंडर शिवम दुबे को दिया गया, जिन्हें 3500 अमेरिकी डॉलर की इनामी राशि मिली। वहीं, युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने धमाकेदार पारी खेलकर दो बड़े अवॉर्ड्स अपने नाम किए। उन्हें सुपर सिक्सेस ऑफ द मैच (3000 डॉलर) और प्लेयर ऑफ द मैच (5000 डॉलर) चुना गया। टूर्नामेंट की रनर-अप टीम रही पाकिस्तान, जिसे 75,000 अमेरिकी डॉलर की पुरस्कार राशि दी गई। भारत के स्पिनर कुलदीप यादव को उनके लगातार बेहतरीन प्रदर्शन के लिए वैल्यू प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड मिला, जिसके साथ 15,000 डॉलर की राशि दी गई। वहीं, सबसे बड़ा सम्मान यानी प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब युवा स्टार अभिषेक शर्मा ने जीता। उन्हें 15,000 डॉलर के साथ एक लग्जरी कार भी मिली। इस तरह एशिया कप 2025 की प्राइज सेरेमनी भारतीय खिलाड़ियों के नाम रही, जिन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से धमक मचाई।
तिलक वर्मा बनें प्लेयर ऑफ दि मैच
फाइनल मैच में मैच जिताऊ पारी खेलने वाले तिलक वर्मा को प्लेयर ऑफ दि मैच का अवॉर्ड दिया गया. तिलक ने 53 गेंदों पर नाबाद 69 रनों की पारी खेली, जिसमें 3 चौका और 4 छक्का शामिल था.
पीएम ने दी टीम इंडिया को बधाई
पीएम मोदी ने टीम इंडिया की जीत पर बधाई दी है. उन्होेंने एक्स पर लिखा कि ऑपरेशन सिंदूर गेम के मैदान पर भी, जिसका नतीजा एक जैसा ही रहा यानी की भारत की जीत, हमारे क्रिकेटर को बहुत बहुत बधाई.