बस्तर ओलंपिक को मिला खेलो इंडिया ट्राइबल गेम्स का दर्जा - CGKIRAN

बस्तर ओलंपिक को मिला खेलो इंडिया ट्राइबल गेम्स का दर्जा


छत्तीसगढ़ के खेल और स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़ी खुशखबरी सामने आई है. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने  दिल्ली में केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान कई अहम फैसले लिए गए. अब से बस्तर ओलंपिकको "खेलो इंडिया ट्राइबल गेम्स" के रूप में मनाया जाएगा. इसका मतलब है कि अब यह खेल प्रतियोगिता राष्ट्रीय स्तर पर पहचान पाएगी और छत्तीसगढ़ की पारंपरिक खेल संस्कृति को देश और दुनिया में नई पहचान मिलेगी.  यह निर्णय न केवल जनजातीय युवाओं की प्रतिभा को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाएगा, बल्कि छत्तीसगढ़ की पारंपरिक खेल संस्कृति को भी वैश्विक मंच पर प्रतिष्ठा दिलाएगा  छत्तीसगढ़ को खेल और स्वास्थ्य शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयां देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल हुई है. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने केंद्रीय श्रम एवं रोजगार, युवा कार्य एवं खेल मंत्री मनसुख मांडविया से नई दिल्ली में सौजन्य मुलाकात की

रायपुर-बिलासपुर में 220-बेड के मेडिकल एवं नर्सिंग कॉलेज

मुख्यमंत्री साय ने रायपुर और बिलासपुर में 220-बेड के मेडिकल एवं नर्सिंग कॉलेज खोलने का प्रस्ताव भी केंद्रीय मंत्री के समक्ष रखा, जिससे राज्य को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य शिक्षा के साथ-साथ बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी.इस पर केंद्रीय मंत्री मांडविया ने कहा कि केंद्र सरकार शीघ्र ही इस प्रस्ताव पर सकारात्मक निर्णय लेकर आवश्यक स्वीकृति की प्रक्रिया प्रारंभ करेगी.

लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान का केंद्र भी खुलेगा

मुख्यमंत्री ने लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान (LNIPE) का क्षेत्रीय केंद्र छत्तीसगढ़ में स्थापित करने तथा राज्य में खेल अधोसंरचना को सुदृढ़ करने के लिए नए स्टेडियम एवं प्रशिक्षण केंद्रों की स्थापना की माँग भी रखी. केंद्रीय मंत्री ने इन विषयों पर भी शीघ्र स्वीकृति दिए जाने का आश्वासन दिया.


Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads