संगवारी गुरुजी भर्ती, छत्तीसगढ़ में शिक्षित बेरोजगारों के लिए नौकरी का अवसर
छत्तीसगढ़ में साय सरकार ने शिक्षकों की भर्ती के लिए संगवारी गुरुजी नियुक्ति की शुरुआत की है. इस भर्ती अभियान के तहत बालोद जिले में भी वैकेंसी निकाली गई है. बालोद में शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए इसे शुरू किया गया है. बालोद में संगवारी गुरुजी भर्ती अभियान के जरिए सीधे शिक्षकों के पद पर भर्ती हो रही है. युक्तियुक्तकरण के बाद से शिक्षकों का लगातार आंदोलन किया जा रहा है. जिससे कई इलाकों में शिक्षकों की कमी हो गई है. उसे पूरा करने के लिए संगवारी गुरुजी भर्ती की शुरुआत की गई है.
कितने पदों पर निकली वैकेंसी?
संगवारी गुरुजी भर्ती के तहत कुल 52 पदों पर शिक्षकों की भर्ती निकली है. बालोद की कलेक्टर दिव्या उमेश मिश्रा ने बताया कि अभी कुल 52 पदों पर शिक्षकों की वैकेंसी निकली है. आने वाले दिनों में जरूरत के हिसाब से इसे बढ़ाया जा सकता है. शुरुआती स्तर पर यह नौकरी शाला प्रबंधन के माध्यम से की जाएगी.
संगवारी गुरुजी योजना न केवल बेरोजगारों को सम्मानजनक रोजगार देने की दिशा में एक मजबूत कदम है, बल्कि इससे सरकारी स्कूलों की शिक्षा के गुणवत्ता में भी सुधार आ सकेगी. यह मॉडल शिक्षा के क्षेत्र में सरकार की संवेदनशीलता और दूरदर्शिता को दर्शाता है- दिव्या उमेश मिश्रा, कलेक्टर, बालोद
शैक्षणिक योग्यता के आधार पर चयन
संगवारी गुरुजी भर्ती को लेकर कलेक्टर दिव्या उमेश मिश्रा ने बताया कि जिले में संचालित शासकीय हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूलों में यह वैकेंसी निकाली गई है. आदिवासी वनांचल क्षेत्र डौंडी के प्राथमिक शाला में जहां छात्रों की संख्या अधिक है और शिक्षकों की संख्या कम है, ऐसे शालाओं में भी संगवारी गुरुजी की भर्ती की जा रही है. इसमें शिक्षकों का चयन उनके 12वीं, ग्रेजुएशन और अन्य डिग्री में आए अंकों के आधार पर किया जाएगा. जिनका अच्छा अकादमिक रिकॉर्ड होगा उन्हें नौकरी मिलेगी.
संगवारी गुरुजी की भर्ती का मकसद
जिले के सरकारी स्कूलों में अध्यापन कार्य को मजबूती देने के मकसद से संगवारी गुरूजी भर्ती की प्रक्रिया की शुरुआत की गई है. इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को बेहतर और अच्छी शिक्षा प्रदान करना है. जिससे शहर और गांव के इलाकों के सरकारी स्कूलों में बच्चों का क्वालिटी एजुकेशन मिल सके.