स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में बंपर वैकेंसी - CGKIRAN

स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में बंपर वैकेंसी


उत्कृष्ट विद्यालय प्रबंधन समिति जिला बालोद के तहत संचालित उत्कृष्ट विद्यालयों में वैकेंसी निकली है. स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय आमापारा बालोद, डौण्डी, डौण्डीलोहारा, अर्जुंदा, गुरूर, नयाबाजार दल्लीराजहरा, देवरीबंगला, गुण्डरदेही, निपानी, कन्नेवाड़ा, अरमरीकला, मोंहदीपाट, सिकोसा, सुरेगांव, रानाखुज्जी, मंगचुवा, कुसुमकसा, आमडुला एवं घोटिया में भर्तियां निकाली गई हैं.

 जिसमें प्राचार्य के 15 पद, व्याख्याता के 46 पद, शिक्षक के 53 पद, प्रधान प्राठक प्राथमिक शाला के लिए 01 पद, प्रधान प्राठक माध्यमिक शाला के 01 पद, सहायक शिक्षक के 53 पद, प्रयोगशाला सहायक के 06 पद, व्यायाम शिक्षक के 03 पद, ग्रंथपाल के 01 पद, सहायक ग्रेड-02 के 3 पद, सहायक ग्रेड-03 के 2 पद, भृत्य के 07 पद और चौकीदार का 1 पद पर प्रतिनियुक्ति और संविदा आधार पर निकाले गए हैं.कुल मिलाकर 192 पदों के लिए ये भर्ती निकाली गई है. योग्यताधारी आवेदकों से 18 जुलाई 2025 से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं.

कैसे करना होगा आवेदन 

 जिला शिक्षा अधिकारी एवं उत्कृष्ट विद्यालय प्रबंधन समिति के मुताबिक इन पदों के लिए पात्र और योग्यताधारी आवेदक बालोद जिले के वेबसाइट https://balod.gov.in/ में दिए गए ऑनलाइन गूगल फॉर्म के माध्यम से 28 जुलाई 2025 को रात्रि 11.59 बजे तक अपना आवेदन दे सकते हैं. इस संबंध में पूरी जानकारी बालोद जिले की वेबसाइट https://balod.gov.in/ में और जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय बालोद के सूचना पटल पर भी देखी जा सकती है.

source-etv bharat


Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads