इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने का अंतिम मौका, 12वीं पास कर सकते हैं आवेदन
इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में 22 और 23 जुलाई को 2 दिवसीय राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत बी.एससी. ऑनर्स (कृषि) पाठ्यक्रम हेतु पी.ए.टी. स्पॉट काउंसलिंग 2025-26 की प्रक्रिया आयोजित हुई. इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित शासकीय और निजी महाविद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के बी.एस.सी. कृषि (ऑनर्स) स्नातक पाठ्यक्रम में काउंसलिंग (स्पॉट काउंसलिंग) के बाद खाली सीटों पर 12वीं परीक्षा के परिणामों के आधार पर एडमिशन मिलेगा.
कक्षा 12 वीं में गणित, भौतिकी, रसायन और अंग्रेजी विषय के साथ उत्तीर्ण छात्र आवेदन के पात्र हैं. प्रवेश में वरीयता इस क्रम में दी जाएगी. जिसमें प्रथम वे छात्र जिन्होंने पीईटी-2025 प्री एग्रीकल्चर टेस्ट दिया है. द्वितीय जेईई-मेन-2025 के योग्य अभ्यर्थी. तृतीय छत्तीसगढ़ निवास प्रमाणित डोमिसाइल छात्र जिन्होंने 12वीं मैथ्स ग्रुप में न्यूनतम 50% अंक प्राप्त किए हों. अंत में अन्य राज्यों के पात्र छात्रों को मौका मिलेगा.
बारहवीं के परीक्षा परिणामों के आधार पर रिक्त सीटों मे प्रवेश हेतु विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर 26 जुलाई को रात्रि 11ः30 बजे तक ऑनलाइन पंजीयन कराया जा सकता है. असफल फीस ट्रांजेक्शन वाले अभ्यर्थी 27 जुलाई को फिर से फीस जमा कर सकते हैं. ऑफलाइन दस्तावेजों का सत्यापन कृषि महाविद्यालय रायपुर में 28 एवं 29 जुलाई को किया जाएगा. 30 जुलाई 2025 को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अभ्यर्थियों की मेरिट सूची अपलोड की जाएगी. 31 जुलाई से 2 अगस्त तक अभ्यर्थियों को सीट आवंटन और फीस जमा करने के लिए कृषि महाविद्यालय रायपुर में उपस्थित होना होगा. काउंसिलिंग संबंधित दिशा-निर्देशों की अधिक जानकारी हेतु विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.igkv.ac.in पर जाकर चेक सकते हैं.