51 हजार युवाओं को पीएम मोदी की सौगात, सौंपे नियुक्ति पत्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शनिवार को रोजगार मेले के 16वें संस्करण में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न सरकारी विभागों और संगठनों में नवनियुक्त 51000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमारा देश दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है और पिछले 11 वर्षों में हर क्षेत्र में प्रगति की है. हाल ही में सरकार ने एक नई स्कीम को मंज़ूरी दी है - रोजगार से जुड़ी प्रोत्साहन योजना. इस योजना के तहत सरकार प्राइवेट सेक्टर में पहली बार रोजगार पाने वाले युवा को 15 हजार रुपए देगी, यानी पहली नौकरी की पहली सैलरी में सरकार अपना योगदान देगी. इसके लिए सरकार ने करीब 1 लाख करोड़ रुपए का बजट बनाया है, इस योजना से लगभग 3.5 करोड़ रोजगार के निर्माण में मदद मिलेगी. रोजगार मेला, रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है. यह युवाओं को सशक्त बनाने और राष्ट्र निर्माण में उनकी भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. ऐसे रोजगार मेलों के माध्यम से अब तक लाखों नौजवानों को भारत सरकार में पक्की नौकरी मिल चुकी है."
रोजगार अभियान का 16वां संस्करण पूरे भारत में 47 स्थानों पर आयोजित किया गया. ये भर्तियां केंद्र सरकार के मंत्रालयों और विभागों में हो रही हैं. देश भर से चयनित ये नए कर्मचारी रेल मंत्रालय, गृह मंत्रालय, डाक विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, वित्तीय सेवा विभाग, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय तथा अन्य विभागों और मंत्रालयों में शामिल होंगे. इस घटनाक्रम के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर जोर दिया कि सरकार 'विकसित और आत्मनिर्भर भारत' के निर्माण में युवाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए दृढ़ है. उन्होंने कहा कि हमारा आदर्श वाक्य है 'बिना पर्ची, बिना खर्ची'. ऐसे रोजगार मेलों के माध्यम से लाखों युवाओं को रोजगार मिला है और वे राष्ट्र के विकास में योगदान दे रहे हैं. कुछ राष्ट्र की रक्षा करेंगे, कुछ 'सबकी मदद' के योद्धा बनेंगे, कुछ वित्तीय समावेशन मिशन को मजबूत करेंगे और कई अन्य राष्ट्र के औद्योगिक विकास को बढ़ाएंगे. आपके विभाग अलग-अलग हैं, लेकिन शरीर एक है - राष्ट्र की सेवा.' प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "आज दुनिया मान रही है कि भारत के पास दो असीमित शक्तियां हैं- पहला-जनसांख्यिकी और दूसरी- लोकतंत्र है...युवाओं का यह सामर्थ्य हमारे भारत के उज्ज्वल भविष्य की सबसे बड़ी पूंजी भी है और सबसे बड़ी गारंटी भी है. हमारी सरकार इसी पूंजी को समृद्धि का सूत्र बनाने में दिनरात जुटी है. आप सबको पता है कि 2 दिन पहले ही मैं 5 देशों की यात्रा से लौटा हूं. हर देश में भारत की युवाशक्ति की गूंज सुनाई दी। इस दौरान जितने भी समझौते हुए हैं, उनसे देश और विदेश, दोनों जगह भारत के नौजवानों को फायदा होना ही है."
केंद्र सरकार के मंत्रालयों में हो रहीं भर्तियां
रोजगार मेला, रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है। रोजगार मेला युवाओं को सशक्त बनाने और राष्ट्र निर्माण में उनकी भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। देश भर में रोजगार मेलों के माध्यम से अब तक 10 लाख से अधिक भर्ती पत्र जारी किए जा चुके हैं। 16वां रोजगार मेला देश भर के 47 स्थानों पर आयोजित किया गया। ये भर्तियां केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में हो रही हैं।