इस बार 5 दिनों का होगा राज्योत्सव, पीएम मोदी भी होंगे शामिल - CGKIRAN

इस बार 5 दिनों का होगा राज्योत्सव, पीएम मोदी भी होंगे शामिल


 साल 2025 में छत्तीसगढ़ अपनी 25वीं वर्षगांठ मनाने जा रहा है. जिसकी तैयारियां अभी से शुरु हो चुकी हैं.जानकारी के मुताबिक इस बार छत्तीसगढ़ राज्योत्सव का कार्यक्रम 5 दिनों का होगा.जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी आने की संभावना है. ऐसा माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री जब छत्तीसगढ़ की 25वीं वर्षगांठ के मौके पर प्रदेश में आएंगे तो विकास से जुड़ी बड़ी सौगात देंगे. आपको बता दें कि 1 नवंबर 2000 को छत्तीसगढ़ प्रदेश के 26वें राज्य के रूप में अस्तित्व में आया. जिसे मध्यप्रदेश से विभाजित करके अलग राज्य का दर्जा दिया गया. माना ये भी जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने के बाद नई रणनीति भी तैयार की जाएगी. क्योंकि नवम्बर आने के बाद 4 महीने के अंदर बीजेपी के छत्तीसगढ़ में चलाए जा रहे सबसे बड़े नक्सल अभियान के समापन का भी समय होगा.वहीं नवा रायपुर में नए विधानसभा का उद्घाटन भी होना है.जिसमें इस बार शीतकालीन सत्र का आयोजन निर्धारित किया गया है. इसकी भी तैयारी अब अंतिम चरणों में है.इसलिए ये भी संभव है कि नए विधानसभा भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ही हाथों हो.

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads