राशनकार्डधारियों के लिए खुशखबरी : अब 31 जुलाई तक मिलेगा राशन - CGKIRAN

राशनकार्डधारियों के लिए खुशखबरी : अब 31 जुलाई तक मिलेगा राशन


छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के लाखों राशनकार्डधारियों को राहत देते हुए चावल उत्सव के तहत तीन माह के चावल वितरण की समय-सीमा 30 जून से बढ़ाकर 31 जुलाई 2025 कर दी है। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री दयालदास बघेल ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि यह निर्णय भारत सरकार द्वारा राज्यों की मांग पर लिया गया है। साथ ही चावल वितरण को लेकर सभी कलेक्टरों को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री दयालदास बघेल ने बताया कि भारत सरकार के खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग द्वारा जारी 6 मई एवं 9 मई 2025 के निर्देश के अनुसार माह जून 2025 से अगस्त 2025 तक 3 माह का चावल का वितरण किया जा रहा है। भारत सरकार द्वारा पूर्व में इसके वितरण की समय-सीमा 30 जून 2025 निर्धारित की गई थी, जिसे छत्तीसगढ़ एवं देश के अन्य राज्यों की मांग के आधार पर 31 जुलाई 2025 तक बढ़ाया गया है तथा इस आशय संबंधी पत्र संयुक्त निदेशक, खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग, भारत सरकार द्वारा 30 जून 2025 को समस्त राज्यों को जारी किया गया है। सचिव, खाद्य विभाग, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा भी 3 माह के चावल वितरण की समय-सीमा 31 जुलाई 2025 तक बढ़ाए जाने के संबंध में सभी कलेक्टर को पत्र जारी कर दिया गया है।

राज्य में 2 जुलाई 2025 तक कुल 81.03 लाख राशनकार्डधारी परिवारों में से 70.04 लाख (86 प्रतिशत) राशनकार्डधारियों द्वारा चावल का उठाव किया जा चुका है। प्रदेश के 13 जिलों बालोद, बलौदाबाजार, धमतरी, बेमेतरा, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, कांकेर, खैरागढ़, कोरिया, मुंगेली, रायगढ़, रायपुर, राजनांदगांव तथा सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 90 प्रतिशत से अधिक राशनकार्डधारियों द्वारा राशन सामग्री का उठाव किया जा चुका है।


Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads