2 अगस्त को वाराणसी से जारी होगी पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त - CGKIRAN

2 अगस्त को वाराणसी से जारी होगी पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त


किसान भाईयों के लिए खुशखबरी! प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त का इंतजार खत्म हो गया है. केंद्रीय कृषि विभाग द्वारा बताया गया है कि जल्द जारी हो रही है. पिछली बार 19वीं किस्त से देश भर में 2.41 करोड़ महिला किसानों सहित 9.8 करोड़ से अधिक किसान लाभान्वित हुए थे. कृषि विभाग का कहना है कि  हर पात्र किसान को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिले, इसके लिए राज्य सरकारों के साथ मिलकर केंद्र सरकार अभियान चलाती है. पीएम किसान पोर्टल और मोबाइल एप विकसित किया है, साथ ही पात्र किसानों के नाम जोड़ने के लिए अभियान भी चलाएं जाते हैं. कृषि विभाग की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि "अब और इंतजार नहीं! PM-Kisan की 20वीं किस्त 2 अगस्त, 2025 को वाराणसी, उत्तर प्रदेश से सीधे आपके खाते में पहुंचेगी. मैसेज टोन बजे तो समझिए आपके खाते में किसान सम्मान की धनराशि पहुंच गई है."

किसे नहीं मिलेगी किस्त? 

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त किसानों के खाते में आने वाली है. लेकिन इससे पहले किसान ये कंफर्म कर लें कि उनका नाम बेनिफिशियरी लिस्ट में है कि नहीं? क्योंकि अगर eKYC अपडेट नहीं किया तो पीएम किसान के 2000 रुपये नहीं आएंगे. कुल मिलाकर पैसा तभी आएगा जब आपका नाम लाभार्थी सूची में है और जरूरी औपचारिकताएं पूरी हैं. आपका नाम लिस्ट में है या नहीं ये कैसे जानें, आइए जानते हैं.

अगर आप PM किसान योजना के पात्र किसान हैं और आपने समय पर सारी जरूरी प्रक्रिया पूरी कर ली है, तो अगली किस्त आपके खाते में जरूर आएगी. लेकिन अगर आपने अब तक eKYC नहीं करवाई है, फार्मर ID नहीं बनवाई है या फिर बैंक अकाउंट में आधार लिंक नहीं कराया है, तो आपको समस्या हो सकती है. केंद्र सरकार की तरफ से साफ निर्देश है कि eKYC पूरी होनी चाहिए, वरना इस बार आपकी किस्त रुक सकती है.

इस योजना के तहत सरकार हर साल तीन बार (अप्रैल-जुलाई, अगस्त-नवंबर और दिसंबर-मार्च के बीच) किसानों को आर्थिक मदद देती है.

कैसे लिस्ट में चेक करें नाम?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत सरकार हर साल पात्र किसानों को ₹6000 की मदद देती है. ये रकम तीन किस्तों में सीधे उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाती है.

सबसे पहले आप ऑफिशियल पोर्टल- pmkisan.gov.in पर जाएंयहां आपको Beneficiary List का विकल्प दिखेगाअब स्क्रीन पर एक नई विंडो खुल जाएगीइसमें आपको अपने राज्य का चयन करना हैइसके बाद जिला, उप जिला और गांव का चयन करना हैफिर आपको Get Report पर क्लिक करना हैआपकी स्क्रीन पर उस गांव के लाभार्थियों की पूरी लिस्ट खुल जाएगी

अगर आपने अभी तक eKYC नहीं कराई है, तो आपकी अगली किस्त रुक सकती है. पीएम किसान योजना में रजिस्टर्ड हर किसान के लिए eKYC करवाना जरूरी है. इसके लिए आप ऑनलाइन OTP के जरिए भी प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं या फिर नजदीकी CSC सेंटर जाकर बायोमेट्रिक KYC करवा सकते हैं.

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads