एक पेड़ देश के नाम : 12 से 27 जुलाई तक लगाए जाएंगे 51,000 पेड़ - CGKIRAN

एक पेड़ देश के नाम : 12 से 27 जुलाई तक लगाए जाएंगे 51,000 पेड़


 राजधानी रायपुर के मंदिर हसौद स्थित द एग फीड्स में “एक पेड़ देश के नाम” अभियान का आगाज किया गया. इस अभियान के तहत 12 से 27 जुलाई तक 51,000 पेड़ लगाए जाएंगे. अभियान के पहले दिन कलेक्टर गौरव कुमार सिंह मुख्य अथिति के तौर पर शामिल हुए. इस मौके पर रायपुर कलेक्टर गौरव कुमार सिंह ने कहा कि आज की भाग-दौड़ भरी जिंदगी में किसी और के लिए सोचना अपने आप में बड़ी बात है. सोचते तो सभी हैं, लेकिन अपने घरों से निकलकर दूसरों के लिए कुछ करना वास्तव में मायने रखता है. अक्सर लोग दूसरों को ज्ञान तो बहुत दे देते हैं, लेकिन जब खुद करने की बात आती है तो पीछे हट जाते हैं. हिमांशु जी की खासियत यह है कि वे कम शब्दों में बड़ी बात कह जाते हैं. आज यहां जितने लोग उपस्थित हैं, वे सभी कमाने वाले लोग हैं. पेड़ तो आप लगा रहे हैं, लेकिन सवाल यह है कि वे पेड़ बचे भी हैं या नहीं? उनमें कोई होमवर्क या फॉलोअप नहीं होता.

राउंड टेबल इंडिया ने नीव फाउंडेशन (राउंड टेबल रेजोनेट 312) के सहयोग से एक विशाल वृक्षारोपण अभियान सफलतापूर्वक आयोजित किया. इस हरित पहल में गणमान्य व्यक्तियों, स्वयंसेवकों और समुदाय के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. यह वृक्षारोपण अभियान पर्यावरणीय संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और राउंड टेबल इंडिया के “फ्रीडम थ्रू एजुकेशन” व “सस्टेनेबिलिटी” के विजन को आगे बढ़ाता है.


Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads