छत्तीसगढ़
हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट(एचएसआरपी) के लिए विशेष शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। यह शिविर उन सभी वाहनों के लिए अनिवार्य हैं, जिनका पंजीयन 1 अप्रैल 2019 से पहले हुआ है। इस बीच रायपुर के आमानाका स्थित हर्षित कॉर्पोरेट के चौथे फ्लोर पर राजस्थान पत्रिका कार्यालय में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए आज सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। यह शिविर सिर्फ एक दिन यानि आज के लिए ही लगया गया है।
हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए पत्रिका कार्यलय में लगा शिविर
Tuesday, May 20, 2025
Edit
हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट(एचएसआरपी) के लिए विशेष शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। यह शिविर उन सभी वाहनों के लिए अनिवार्य हैं, जिनका पंजीयन 1 अप्रैल 2019 से पहले हुआ है। इस बीच रायपुर के आमानाका स्थित हर्षित कॉर्पोरेट के चौथे फ्लोर पर राजस्थान पत्रिका कार्यालय में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए आज सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। यह शिविर सिर्फ एक दिन यानि आज के लिए ही लगया गया है।
इसके लिए वाहन का रजिस्ट्रेशन कार्ड (आरसी) आधार कार्ड और मोबाइल साथ लाए। जिससे आरसी के साथ नंबर अपडेट किया जा सकेगा। शिविर के दौरान नंबर प्लेट बनाने की प्रक्रिया के बाद प्लेट बनाकर वाहन में 30 मई को लगाया जाएगा। नंबर प्लेट के लिए नियम अनुसार दोपहिया और चार पहिया के लिए निर्धारित शुल्क जमा करने पर नंबर प्लेट लगाने की प्रक्रिया भी शिविर में ही की जाएगी।
आवेदन के समय निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा। दो पहिया वाहनों के लिए 366 रुपए, तीन पहिया वाहनों के लिए 427 रुपए, चार पहिया वाहनों के लिए 656 रुपए और भारी वाहनों के लिए 706 रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है। इसके अलावा फार्म भरने के लिए 50 रुपए अलग से देना होगा।
Previous article
Next article