छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ के यात्रियों के लिए राहत की खबर है. यात्रियों की बढ़ती मांग और ट्रेन की लोकप्रियता को देखते हुए रेलवे ने बिलासपुर-नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस को फिर से 16 कोचों के साथ शुरू करने का निर्णय लिया है. इस फैसले से न केवल यात्रा सुगम होगी, बल्कि सीटों की संख्या दोगुनी होने से अधिक यात्रियों को सफर करने का मौका मिलेगा. अब ट्रेन जून से फिर से पूरी क्षमता के साथ दौड़ने को तैयार है.बिलासपुर-नागपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन अब 16 कोचों के साथ चलेगी. पहले इसे केवल 8 कोचों के साथ चलाया जा रहा था. हाल ही में मुंबई डिवीजन से 3 कोच बिलासपुर भेजे गए हैं, जिन्हें मरम्मत के बाद ट्रेन में जोड़ा जाएगा. इन कोचों की मरम्मत का कार्य प्राथमिकता से किया जाएगा. जून से यह ट्रेन फिर से अपनी पूरी क्षमता यानी 16 कोचों के साथ पटरी पर दौड़ेगी. इससे यात्रियों को अधिक सीटें मिलेंगी और लंबी दूरी की यात्रा भी आसान हो सकेगी.
जून से फिर पटरी पर दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस दोगुने यात्री कर सकेंगे सफर
Tuesday, May 20, 2025
Edit
छत्तीसगढ़ के यात्रियों के लिए राहत की खबर है. यात्रियों की बढ़ती मांग और ट्रेन की लोकप्रियता को देखते हुए रेलवे ने बिलासपुर-नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस को फिर से 16 कोचों के साथ शुरू करने का निर्णय लिया है. इस फैसले से न केवल यात्रा सुगम होगी, बल्कि सीटों की संख्या दोगुनी होने से अधिक यात्रियों को सफर करने का मौका मिलेगा. अब ट्रेन जून से फिर से पूरी क्षमता के साथ दौड़ने को तैयार है.बिलासपुर-नागपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन अब 16 कोचों के साथ चलेगी. पहले इसे केवल 8 कोचों के साथ चलाया जा रहा था. हाल ही में मुंबई डिवीजन से 3 कोच बिलासपुर भेजे गए हैं, जिन्हें मरम्मत के बाद ट्रेन में जोड़ा जाएगा. इन कोचों की मरम्मत का कार्य प्राथमिकता से किया जाएगा. जून से यह ट्रेन फिर से अपनी पूरी क्षमता यानी 16 कोचों के साथ पटरी पर दौड़ेगी. इससे यात्रियों को अधिक सीटें मिलेंगी और लंबी दूरी की यात्रा भी आसान हो सकेगी.
फिलहाल यह ट्रेन सिर्फ 564 यात्रियों की क्षमता के साथ चल रही है, लेकिन जून से कोचों की संख्या बढ़ने पर कुल 1128 यात्री सफर कर सकेंगे. यह कदम यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है वंदे भारत एक्सप्रेस में सिटिंग चेयर अरेंजमेंट, सीसीटीवी, फायर सेफ्टी डिवाइस, फर्स्ट एड बॉक्स, स्मार्ट टॉयलेट, ग्लास विंडो, ऑटोमेटिक डोर, डिस्प्ले बोर्ड, एयर कंडीशनर और डीप फ्रीजर जैसी सभी आधुनिक सुविधाएं यात्रियों को मिलेंगी. इससे यात्रियों को एक आरामदायक और सुरक्षित यात्रा का अनुभव मिलेगा
Previous article
Next article