सुशासन तिहार - मुख्यमंत्री साय का कड़ा तेखर, अधिकारियों पर गिरी गाज - CGKIRAN

सुशासन तिहार - मुख्यमंत्री साय का कड़ा तेखर, अधिकारियों पर गिरी गाज

 


छत्तीसगढ़ में सुशासन तिहार के दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एक्शन मोड पर नजर आ रहे. मुख्यमंत्री साय अचानक जीपीएम जिले के चुकतीपानी गांव पहुंचे और जनचौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी. प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत बनने वाले सड़क की गुणवत्ता खराब होने की शिकायत पर मुख्यमंत्री ने जीपीएम कलेक्टर लीना मंडावी पर नाराजगी व्यक्त की, कहा स्वयं जाकर सड़क का निरीक्षण करें और सुनिश्चित करें कि सड़क की गुणवत्ता ठीक हो. वहीं समीक्षा बैठक में सीएम साय ने काम में लापरवाही बरतने वाले डीईओ समेत दो अधिकारियों को निलंबित करने के निर्देश दिए. उन्होंने ग्रामीणों से सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी ली। ग्रामीणों की शिकायत पर पीएचई विभाग के सब इंजीनियर को फटकार लगाई। उन्होंने गरीब को आवास देने का वायदा पूरा करने की बात कही। 

काम में लापरवाही, ईई और डीईओ को निलंबित करने के दिए निर्देश

समीक्षा बैठक में भी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का कड़ा तेखर देखने को मिला. उन्होंने काम में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई करते हुए दो बड़े निर्णय लिए. मुख्यमंत्री ने मुंगेली जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता आरके मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि मनियारी जलाशय और पथरिया जलाशय जैसी महत्वपूर्ण सिंचाई परियोजनाएं वर्षों से अधूरी पड़ी है, जो लापरवाही का स्पष्ट प्रमाण है.

मुख्यमंत्री साय ने गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के जिला शिक्षा अधिकारी जगदीश कुमार शास्त्री को भी पद से हटाने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि बोर्ड परीक्षा में जिले का अत्यंत खराब प्रदर्शन जिले में शिक्षा व्यवस्था की गंभीर खामी को दर्शाता है और ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. मुख्यमंत्री साय के इस तीखे रुख से स्पष्ट है कि सरकारी कार्यों में शिथिलता और जवाबदेही से बचने का युग समाप्त हो चुका है.

CM ने सब इंजीनियर से कहा – काम करो या फिर सस्पेंड होने तैयार रहो

सुशासन तिहार के तहत मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज जीपीएम जिले के चुकतीपानी गांव में ग्रामीणों से सीधा संवाद किया. ग्रामीणों ने गांव में पेयजल व्यवस्था की समस्या से अवगत कराया, जिस पर मुख्यमंत्री ने चौपाल के बीच जल जीवन मिशन के काम में लापरवाही से नाराज होकर पीएचई के सब इंजीनियर को जमकर फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि “या तो ईमानदारी से काम करो या फिर सस्पेंड होने को तैयार रहो. ये सरकार का काम है, कोई मजाक नहीं. गेट आउट…“

विष्णुदेव साय ने गांव में लोगों से बातचीत करते हुए कहा कि वे यह जानने आए हैं कि सरकार कैसा काम कर रही है, सब ठीक है ना. यही जानने आपके घर आया हूं। आप लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है ना, कुछ दिक्कत परेशानी हो तो बताइए। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय सुशासन तिहार में जनता से सीधा संवाद कर रहे हैं. वह लगातार कर्मचारियों और अधिकारियों की लापरवाही पर तुरंत एक्शन ले रहे हैं. इससे सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों में हड़कंप है.

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads