नक्सलियों के गढ़ में खुली बैंक, आस-पास के गांव के लोग होंगे लाभान्वित - CGKIRAN

नक्सलियों के गढ़ में खुली बैंक, आस-पास के गांव के लोग होंगे लाभान्वित


नक्सल प्रभावित रहा छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के जगरगुंडा में स्थानीय लोगों को अब औपचारिक बैंकिंग सेवाएं मिलेंगी और इसकी शुरुआत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रविवार को डिजिटल माध्यम से एक बैंक की नई शाखा का उद्घाटन कर की, जिस इमारत में इंडियन ओवरसीज बैंक स्थित है, उसे पहले भी नक्सलियों ने निशाना बनाया था. यह घटनाक्रम राज्य के सबसे संवेदनशील क्षेत्रों में से एक रहे इलाके में वित्तीय समावेशन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. बैंक के खुलने से आस-पास के 12 गांवों के लगभग 14,000 लोगों को लाभ मिलेगा.

 ग्राम पंचायतों में बैंकिंग सुविधाओं का विस्तार

मुख्यमंत्री साय ने अपने आधिकारिक आवास से एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जगरगुंडा में बैंक शाखा का खुलना लोकतंत्र और नक्सल पर विकास की जीत है. डबल इंजन वाली सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि परिवर्तन की लहर हर गांव तक पहुंचे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी के मुताबिक राज्य सभी ग्राम पंचायतों में बैंकिंग सुविधाओं का तेजी से विस्तार कर रहा है. राज्य के वित्त मंत्री ओपी चौधरी इस मौके पर भावुक हो गए. अधिकारी के तौर पर दंतेवाड़ा में 2001 में अपने कार्यकाल को याद करते हुए उन्होंने कहा कि कैसे यह क्षेत्र एक समय इतना अधिक नक्सल प्रभावित था कि अधिकारी अंदरूनी इलाकों में जाने से कतराते थे. उन्होंने कहा कि उस समय इसी इमारत में एक ग्रामीण बैंक की शाखा हुआ करती थी, जिसे नक्सलियों ने लूटने के प्रयास में निशाना बनाया था. आज उसी इमारत को औपचारिक बैंक शाखा के रूप में फिर से खोल दिया गया है.


Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads