गुजरात की दिल्ली पर धमाकेदार जीत से 3 टीमों की हुई प्लेऑफ में एंट्री - CGKIRAN

गुजरात की दिल्ली पर धमाकेदार जीत से 3 टीमों की हुई प्लेऑफ में एंट्री

आईपीएल 2025 के 60वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 10 विकेट से हरा दिया है. अरुण जेटली स्टेडियम में गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 199 रन बनाए. जिसमें राहुल के नाबाद 112 रन शामिल थे. उसके बाद गुजरात ने शभमन गिल और साई सुदर्शन की दम पर 200 रनों के लक्ष्य को आसानी के साथ बिना कोई विकेट खोए 19 ओवर में ही हासिल कर लिया. गिल ने 53 गेंदों में 93 रनों की पारी खेली, जिसमें 7 छक्के और 3 चौके शामिल थे जबकि सुदर्शन ने 61 गेंदों पर 108 रनों की पारी खेली, जिसमें 4 छक्के और 12 चौके शामिल थे. 200 रनों के लक्ष्य को गुजरात बिना कोई विकेट खोए 19 ओवर में ही हासिल कर लिया. शुभमन गिल 93 और साईं सुदर्शन 108 रनों की शानदार पारी खेलकर ना सिर्फ अपनी टीम को प्लेऑफ में पहुंचा दिया है बल्कि बेंगलुरु और पंजाब को भी प्लेऑफ का टिकट मिल गया है.

इस जीत के साथ गुजरात के 18 अंक हो गए हैं और वो अंक तालिका (IPL 2025 Points Table) में पहले स्थान
पर पहुंच गई है, जबकि आरसीबी और पंजाब 17-17 अंकों के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं. अब प्लेऑफ के एक स्थान के लिए मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपरजायंट्स रेस में हैं.

दिल्ली कैपिटल्स के हारने की वजह से जहां गुजरात टाइटंस (GT) सीधे प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर गई, वहीं रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) को भी प्लेऑफ का टिकट मिल गया. अब प्लेऑफ की रेस में तीन टीमें हैं मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपरजायंट्स हैं.

लखनऊ के तीन मैच बचे हैं और वो यहां से अधिकतम 16 अंकों तक पहुंच सकती है. जबकि मुंबई और दिल्ली के दो-दो मैच बचे हैं और एक मुकाबला दोनों को एक-दूसरे से खेलने हैं. इस हिसाब से मुंबई या दिल्ली ही अब 17 या 18 अंक तक पहुंच सकती है.

मुंबई अगर दोनों मैच जीत जाती है तो उसके 18 अंक होंगे, जबकि दिल्ली अगर अपने दोनों मैच जीत जाती है तो उसके 17 अंक ही होंगे. इस लिए 17 अंकों के साथ आरसीबी और पंजाब ने भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है.


Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads