जानिए क्या है हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट - CGKIRAN

जानिए क्या है हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट


केंद्र सरकार ने सभी वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर लगाना अनिवार्य कर दिया है. चाहे फोर व्हीलर हो या टू व्हीलर हो सभी में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाना पड़ेगा. गाड़ियों के बढ़ते चोरी के मामले और दूसरे अपराध को कंट्रोल करने हाई सिक्योरिटी नंबर अनिवार्य किया जा रहा है. हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट सभी गाड़ियों में अनिवार्य: छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में परिवहन विभाग शिविर लगाकर हाई सिक्योरिटी नंबर लगाने का काम तेजी से कर रहा है. ये नंबर प्लेट नहीं लगाने से एक दिन के हिसाब से चालान काटा जाएगा. आरटीओ कार्यालय से संपर्क करके हाई सिक्योरिटी नंबर लगवाया जा सकता है. बताया जा रहा है कि जब तक शत प्रतिशत गाड़ियों में HIGH SECURITY NUMBER PLATE नहीं लगता तब तक इसका काम चालू रहेगा.

शासन ने सभी गाड़ियों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य कर दिया है.इस नंबर प्लेट से एक क्लिक पर गाड़ी की पूरी डीटेल मिल जाती है. इससे चोरी की गाड़ियों में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर घूमना बंद हो जाएगा. इसले लोगों को मदद मिलेगी. मीडिया के जरिए लोगों से अपील है कि हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट जरूर लगाए. जब तक सभी गाड़ियों में ये नंबर प्लेट नहीं लगेगी तब तक ये मुहिम चालू रहेगी. -राहुल देव शर्मा, एडिशनल एसपी, राजनांदगांव हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट क्या है: हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट्स, एक एल्यूमीनियम नंबर प्लेट है. इसमें अशोक चक्र का क्रोमियम होलोग्राम होता है. यह होलोग्राम गर्म मुद्रांकन प्रक्रिया के जरिए गाड़ियों में लगाया जाता है. जो जालसाजी को रोकने में मदद करता है. इसमें व्हील ट्रेड के साथ ऊपरी बाईं ओर एक क्रोम होलोग्राम होता है, जिस पर "IND" लिखा होता है और पहचान के लिए 9 अंकों का कोड होता है.

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads