सुशासन तिहार समाधान शिविर लोगों का बना उम्मीदों मंच - CGKIRAN

सुशासन तिहार समाधान शिविर लोगों का बना उम्मीदों मंच


सुशासन तिहार के तहत बलौदाबाजार विकासखंड के ग्राम पंचायत करमदा में बुधवार को आयोजित समाधान शिविर जनसेवा की नई मिसाल बन गया. इस शिविर में 10 गांवों के हजारों लोग पहुंचे और अपनी समस्याएं एवं मांगें सरकार के प्रतिनिधियों के समक्ष रखीं. शिविर में कुल 2298 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 2276 आवेदन मांगों और 22 शिकायतों से संबंधित थे. इस दौरान 1786 हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत लाभ प्रदान किया गया, जिससे ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे. जन संवाद का प्रभावशाली मंच बना समाधान शिविर: समाधान शिविर को संबोधित करते हुए राजस्व मंत्री टंकाराम वर्मा ने कहा, "समाधान शिविर केवल प्रशासनिक औपचारिकता नहीं है, यह लोगों की समस्या सुनने और तुरंत निराकरण करने का सशक्त माध्यम है. मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में शासन अब जनता के द्वार पर है। गांव-गांव में जाकर मंत्री और अधिकारी खुद जनता की सुनवाई कर रहे हैं."

बलौदाबाजार में समाधान शिविर 

उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार राज्य के हर हिस्से में विकास की नई रफ्तार ला रही है.मोदी की गारंटी के तहत छत्तीसगढ़ में लागू योजनाएं – प्रधानमंत्री आवास योजना, महतारी वंदन योजना, जल जीवन मिशन – जमीनी स्तर पर बदलाव ला रही हैं. बलौदाबाजार नगर में भी हुआ शिविर, योजनाओं की सामग्री वितरित: राजस्व मंत्री ने नगरपालिका बलौदाबाजार में भी समाधान शिविर में भाग लिया, जहां उन्होंने कई हितग्राहियों को योजनाओं के तहत सामग्री वितरित की. इससे पहले उन्होंने हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी क्षेत्र में लगभग 66 लाख रुपए के विकास कार्यों का भूमि पूजन भी किया.सशक्त मौजूदगी ने बढ़ाया शिविर का गौरव: इस महत्वपूर्ण शिविर में कलेक्टर दीपक सोनी, जिला पंचायत अध्यक्ष आकांक्षा जायसवाल, नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन, जनपद अध्यक्ष सुलोचना यादव, जिला पंचायत सदस्य गीता डोमन वर्मा, पूर्व विधायक डॉ. सनम जांगड़े, स्काउट गाइड राज्य उपाध्यक्ष विजय केशरवानी, सरपंच सरस्वती वर्मा, सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे.

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads