बोर्ड परीक्षा में खराब प्रदर्शन वाले स्कूलों के प्राचार्यों से संभागीय संयुक्त संचालक ने मांगी जानकारी - CGKIRAN

बोर्ड परीक्षा में खराब प्रदर्शन वाले स्कूलों के प्राचार्यों से संभागीय संयुक्त संचालक ने मांगी जानकारी


 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा में खराब प्रदर्शन वाले 40 स्कूलों के प्रचार्यों को संभागीय संयुक्त संचालक रायपुर ने नोटिस जारी किया है. परीक्षा परिणाम की समीक्षा के बाद यह कार्रवाई की गई है. जारी नोटिस में प्राचार्यों से कई बिंदुओं पर जानकारी मांगी गई है.

नोटिस में सत्र 2024-25 में आयोजित मूल्यांकन टेस्ट / त्रैमासिक / अर्धवार्षिक/प्री-बोर्ड परीक्षा परिणाम, आतंरिक परीक्षाओं में न्यूनतम परिणाम वाले शिक्षकों पर की गई कार्यवाही (नोटिस) / कार्ययोजना, कमजोर बच्चों के चिन्हांकन एवं उनके उपचारात्मक शिक्षा की कार्यवाही विवरण, लगातार अनुपस्थित बच्चों के संबंध में की गई कार्यवाही, शिक्षकों द्वारा बच्चों की जांची गई कॉपी एवं प्राचार्य द्वारा किया गया प्रतिपरीक्षण, प्राचार्य एवं शिक्षकों का मुख्यालय निवास एवं उससे स्कूल की दूरी, शिक्षकों द्वारा लिए गए अवकाश का विवरण एवं विद्यालय का सत्र 2024-25 में किस अधिकारी ने निरीक्षण किया, इसकी पूरी जानकारी मांगी गई है.

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads