ग्रामीण क्षेत्रों में शुरू होगी मुख्यमंत्री ग्रामीण बस सुविधा, जानें क्या है सीएम ग्रामीण बस योजना - CGKIRAN

ग्रामीण क्षेत्रों में शुरू होगी मुख्यमंत्री ग्रामीण बस सुविधा, जानें क्या है सीएम ग्रामीण बस योजना


छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में बुधवार को मंत्रालय महानदी भवन में कैबिनेट की बैठक हुई। इसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। मंत्रि परिषद ने छत्तीसगढ के सुदूर अनुसूचित एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जहां यात्री परिवहन की सुविधा कम है। वहां पर आम जनता को सुलभ परिवहन सेवा उपलब्ध कराने के लिए ‘‘मुख्यमंत्री ग्रामीण बस सुविधा योजना‘‘ शुरू करने का अहम निर्णय लिया गया है।  

हर महीने मिलेगी छूट

लाभार्थियों का चयन निविदा प्रक्रिया से किया जाएगा। इस योजना के तहत संबंधित वाहन स्वामी को ग्रामीण मार्गों पर वाहनों के संचालन के लिए प्रथम परमिट निर्गमन की तिथि से तीन साल अधिकतम अवधि के लिए मासिक कर में पूर्णतः छूट दी जाएगी। इस योजना के तहत संचालित विभिन्न श्रेणी के वाहनों को राज्य शासन द्वारा पहले साल 26 रुपये प्रति किलोमीटर, दूसरे साल 24 रुपये प्रति किलोमीटर तथा तीसरे साल 22 रुपये प्रति किलोमीटर विशेष वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।

इन्हें मिलेगी छूट

इस योजना में दृष्टिहीन, बौद्धिक दिव्यांग, दोनों पैरों से चलने में असमर्थ दिव्यांग, 80 वर्ष और उससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक, एड्स से पीड़ित व्यक्तियों को एक परिचारक के साथ किराया में पूरी छूट रहेगी, वहीं, नक्सल प्रभावित व्यक्तियों को आधा किराया लगेगा।

नवीन ग्रामीण मार्ग के विनिर्धारण के लिए राज्य एवं जिला स्तर पर समिति का गठन किया जाएगा. इसका लाभ छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासियों को मिलेगा, जिसमें अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, महिलाओं, नक्सल प्रभावितों को प्राथमिकता दी जाएगी. लाभार्थियों का चुनाव टेंडर प्रक्रिया से किया जाएगा. इस योजना के तहत संबंधित वाहन स्वामी को ग्रामीण मार्गं पर वाहनों के संचालन के लिए प्रथम परमिट निर्गमन की तिथि से तीन साल अधिकतम अवधि के लिए मासिक कर में पूर्णतः छूट दी जाएगी.

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads