रायपुर नगर निगम टैक्स वसूलने में लक्ष्य से पीछे , टैक्स नहीं भरने वालों पर अब होगी कड़ी कार्रवाई
राजधानी के डिफाल्टर बड़े टैक्स बकायादारों पर नगर निगम अब कार्रवाई करने जा रही है. निगम के अपर आयुक्त यूएस अग्रवाल ने कहा, राजस्व वसूली का लक्ष्य 325 करोड़ रखा गया था. अभी तक रिकवरी 294 करोड़ रुपए हुआ है. रायपुर नगर निगम ने साल 2024 में 285 करोड़ रुपये संपत्ति कर के रूप में वसूले थे. इस साल लगभग 300 करोड़ रुपए वसूली का लक्ष्य रखा गया, लेकिन वर्तमान में नगर निगम इस लक्ष्य से काफी पीछे है. टैक्स पटाने एक माह का अतिरिक्त समय दिया गया, जिसमें 6 करोड़ से ज्यादा अभी तक वसूली हुआ है. टैक्स पटाने दिन का का समय बचा है. इसके बाद टैक्स बकायादारों पर कार्रवाई की जाएगी.
नगर पालिका निगम रायपुर टैक्स वसूली के तमाम उपाय करने के बाद भी टारगेट से पीछे है. हालांकि पिछले साल की तुलना में 20 करोड़ ज्यादा वसूली की गई है. वहीं डिफाल्टर टैक्स बकायादारों ने निगम के अधिकारियों के नाक में दम कर दिया है. कई नोटिस भेजने के बाद भी कोई असर नहीं हुआ है. वहीं अधिकारियों का कहना है अब डिफाल्टर बकायादारों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. आगामी माह में ये कार्रवाई अब मैदान में दिखेगा.
बकायादारों के लिए दो दिन का बचा है समय
नगरीय प्रशासन विभाग ने नगरीय निकाय चुनाव में टैक्स वसूली प्रभावित होने के कारण एक माह का टैक्स वसूली के लिए अतिरिक्त समय दिया है. इसमें छह करोड़ से ज्यादा का राजस्व वसूली की गई है. अभी टैक्स पटाने दो दिन का समय है, जिससे राजस्व वसूली का आंकड़ा और आगे बढ़ेगा.
सरचार्ज से वसूली
वित्तीय वर्ष रहते ही टैक्स भरने पर कई अलग-अलग कैटिगरी में छूट दिया जाता है. वहीं वित्तीय भार समाप्त होने के बाद सरचार्ज जोड़कर टैक्स लिया जाता है. इससे करदाताओं को नुक़सान होता है इसलिए वित्तीय वर्ष के अनुसार टैक्स भरना चाहिए. जिन लोगों ने कई सालों से टैक्स नहीं भरा है उन पर अब कड़ी कार्रवाई होगी.