बड़े नक्सली अभियान के बीच बीजापुर में 24 नक्सलियों ने किया सरेंडर - CGKIRAN

बड़े नक्सली अभियान के बीच बीजापुर में 24 नक्सलियों ने किया सरेंडर


छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में  24 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण  कर दिया. इनमें से 14 नक्सलियों पर कुल 28.5 लाख रुपए का इनाम घोषित था. एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, यह आत्मसमर्पण तेलंगाना सीमा के पास बीजापुर की कर्रेगुट्टा पहाड़ियों में 21 अप्रैल से चल रहे व्यापक नक्सली विरोधी अभियान के दौरान  हुआ, जिसमें करीब 24,000 सुरक्षाकर्मी शामिल हैं. अधिकारियों ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वालों में 11 महिलाएं भी शामिल हैं. नक्सलियों ने कथित तौर पर माओवादी विचारधारा, स्थानीय आदिवासी समुदायों पर उग्रवादियों द्वारा किए जा रहे अत्याचारों और प्रतिबंधित समूह के भीतर आंतरिक कलह से मोहभंग होने की बात कही.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वे राज्य सरकार की 'नियाद नेल्लानार' पहल से भी प्रभावित थे, जो सुरक्षा शिविरों के पास दूरदराज के गांवों को बेहतर बनाने के उद्देश्य से एक विकास योजना है. आत्मसमर्पण करने वाले पूर्वी बस्तर संभाग, परतापुर क्षेत्र समिति और पश्चिमी बस्तर संभाग सहित विभिन्न माओवादी संगठनों से जुड़े थे.


Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads