क्यों खास है दंतेवाड़ा का साइंस सेंटर...., मन की बात में पीएम मोदी ने किया था जिक्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात में छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा के साइंस सेंटर की भी बात की थी. उन्होंने इस पहल की सराहना की थी. छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिला में स्थापित साइंस सेंटर एक महत्वपूर्ण पहल है. इसे स्कूल के बच्चों को विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में प्रेरित करने के उद्देश्य से बनाया गया है. इस साइंस सेंटर का निर्माण जिला परिषद की मदद से जिला कलेक्टर के नेतृत्व में किया गया है, जिसका उद्देश्य शिक्षा को और भी आकर्षक और प्रयोगात्मक बनाना है. इसकी चर्चा अब पूरे भारत में हो रही है.
कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद रविवार, 27 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की जनता को मन की बात के जरिए संबोधित किया. उन्होंने कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा के साइंस सेंटर की तारीफ की. कहा-पहले दंतेवाड़ा का नाम नक्सली घटनाओं के वजह से सामने आता था. लेकिन, अब वहां साइंस सेंटर खुल जाने से विकास हो रहा है. साइंस सेंटर बच्चों और परिजनों के लिए नई उम्मीद की किरण बन गया है. साइंस सेंटर में 3-डी और रोबोटिक्स के बारे में बच्चों को जानने मिल रहा है, जिससे इन विषयों में उनकी रूची बढ़ रही है.इस साइंस सेंटर का उद्देश्य केवल विज्ञान की शिक्षा देना नहीं, बल्कि बच्चों को वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने, प्रयोगधर्मी बनाने और उनके अंदर नए आविष्कारों की संभावनाओं को जागृत करना है. केंद्र में रखे गए इंटरएक्टिव मॉडल, डिजिटल डिस्प्ले और प्रयोगशालाएं बच्चों को विज्ञान को केवल पाठ्य पुस्तकों तक सीमित न रखकर, उसे जीवंत रूप में समझने का अवसर प्रदान करते हैं.
बस्तर के विकास की चर्चा
पहले दंतेवाड़ा का नाम हिंसा और नक्सली के लिए जाना जाता था, लेकिन अब वहां तेजी से विकास हो रहा है। प्रधानमंत्री लगातार अपने मन की बात में छत्तीसगढ़ के विकास का जिक्र कर रहे हैं'। इस सवाल के जवाब में उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि राज्य में हमारी सरकार बनने के बाद बस्तर में शांति स्थापित हो रही है। बस्तर विकास की दिशा में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने दंतेवाड़ा के साइंस सेंटर की चर्चा की है। नक्सल उन्मूलन अभियान जो चल रहा है, उसका बड़ा असर स्पष्ट रूप से बस्तर में देखने को मिल रहा है।