पीएम आवास निर्माण में रायगढ़ ने मारी बाजी, पीएम आवास योजना में बनाया नया रेकॉर्ड - CGKIRAN

पीएम आवास निर्माण में रायगढ़ ने मारी बाजी, पीएम आवास योजना में बनाया नया रेकॉर्ड


प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत रायगढ़ जिले ने पूरे छत्तीसगढ़ में अव्वल प्रदर्शन करते हुए एक मिसाल कायम की है। पीएम आवास योजना के लिए छत्तीसगढ़ का रायगढ़ जिला प्रदेश में अव्वल वह है। जबकि राजधानी रायपुर टॉप फाइव में भी शामिल नहीं है। रायगढ़ में 52 हजार से ज्यादा आवास स्वीकृत किए गए थे। 14 हजार से ज्यादा का निर्माण पूरा हो गया है। जो पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा है। रायपुर छठवें नंबर पर है।आवास निर्माण के क्षेत्र में रायगढ़ प्रदेश का नंबर एक जिला बन गया है। 

रायगढ़ की इस सफलता के पीछे जिला प्रशासन की रणनीतिक योजना, फील्ड विजिट और सतत समीक्षा की अहम भूमिका रही। प्रशासन ने मिशन मोड में काम करते हुए जिला और जनपद स्तर के अधिकारियों को प्रतिदिन ग्राम पंचायतों में निरीक्षण के लिए भेजा। इन निरीक्षणों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रतिदिन समीक्षा की गई। निर्माण कार्य में आ रही चुनौतियों जैसे लेबर, राजमिस्त्री, सेंट्रिंग प्लेट और जल आपूर्ति की समस्याओं का तुरंत समाधान सुनिश्चित किया गया। साथ ही, बड़े स्तर पर निर्माण वाले गांवों में आवश्यक सामग्री को एक स्थान पर संग्रहीत कर हितग्राहियों को सामग्री खरीदने में सुविधा प्रदान की गई।

आवास प्लस सर्वे में भी अग्रणी

केवल निर्माण कार्य ही नहीं, बल्कि आवास प्लस सर्वे 2024 में भी रायगढ़ जिले ने उल्लेखनीय प्रगति की है। इस सर्वे के माध्यम से उन पात्र हितग्राहियों को योजना से जोड़ा गया, जो पूर्व में किसी कारणवश योजना से वंचित रह गए थे। जिले में कुल 1,01,011 नए हितग्राही इस सर्वे के जरिए चिन्हित किए गए हैं, जिनमें से 8,740 हितग्राही सेल्फ सर्वे और 92,271 हितग्राही असिस्टेड सर्वे के माध्यम से शामिल हुए।

रायगढ़ मॉडल बन रहा है उदाहरण

रायगढ़ जिले की यह सफलता राज्य के अन्य जिलों के लिए एक मॉडल के रूप में सामने आ रही है। प्रशासन की तत्परता, संसाधनों का कुशल प्रबंधन और फील्ड लेवल पर कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) को ज़मीन पर प्रभावी ढंग से उतारने में सफलता दिलाई है।

पहले नंबर पर जहां रायगढ़ जिला है। वहीं, दूसरे नंबर पर जांजगीर-चांपा, तीसरे नंबर पर बालौदा बाजार, चौथे नंबर पर बिलासपुर, पांचवें नंबर पर सक्ती, छठवें नंबर पर रायपुर, सातवें नंबर पर कवर्धा, आठवें नंबर पर कोरबा, नौवें नंबर पर महासमुंद और फिर जशपुर है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads