बोर्ड परीक्षा में पास कराने, ......कहीं आपके पास तो नहीं आया ये कॉल
10वीं 12वीं के बोर्ड एग्जाम खत्म हो गए हैं और अब विद्यार्थियों को पास होने की चिंता सता रही है. इसी चिंता का फायदा साइबर ठग उठाने की तैयारी में हैं. साइबर ठग बच्चों या उनके परिजनों को मूल्यांकन कर्ता बनकर फोन कर रहे हैं.जिसमें वो भरोसा दिला रहे हैं कि उनका बच्चा परीक्षा में फेल हो गया है.यदि वो पास होना चाहता है तो पैसे देने होंगे.हाल में ही बोर्ड परीक्षा समाप्त हुआ है. बोर्ड परीक्षा समाप्त होने के बाद उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य जारी है. ठगों द्वारा फर्जी काल के माध्यम से इसका फायदा उठाने की कोशिश की जा रही है. उत्तर पुस्तिका जांच केंद्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है CCTV केंद्र की निगरानी में जाँच जारी है किसी प्रकार की गड़बड़ी संभव नहीं. बता दें कि प्रदेश में छह लाख से ज़्यादा विद्यार्थियों दसवीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा में पंजीकृत है. इस तरह के कॉल आने की जानकारी साइबर सेल को मिली है. जिसे लेकर अब साइबर सेल अलर्ट मोड पर है. साइबर सेल के अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वह इस तरह के कॉल के झांसे में ना आए और इसकी सूचना तत्काल साइबर सेल को दें.
ऑनलाइन फ्रॉड होने से बचें : रायपुर साइबर सेल के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मित्तल ने बताया कि रायपुर रेंज के अंतर्गत साइबर थाना और साइबर सेल के द्वारा ऑनलाइन फ्रॉड के मामलों में लगातार कार्रवाई की जा रही है. इन मामलों में लोगों का पैसा होल्ड कराया जा रहा है, और उसे न्यायालय के जरिए लोगों को रकम वापस की जा रही है.ऑनलाइन ठगी करने वाला गिरोह अलग-अलग समय में अलग-अलग तरीके से ठगी करता है. अभी देखने में आ रहा है कि बोर्ड एग्जाम खत्म हुए हैं.उसमें पास करने के नाम पर कॉल लोगों के पास आ रहे हैं, इस तरह का लालच देकर लोगों को फोन किया जा रहा है.
इस तरह के कॉल फ्रॉड हैं उसके झांसे में ना आए.कोई भी सरकारी संस्था या फिर किसी प्रकार की कोई एजेंसी या कोई स्कूल सहित संस्थान इस प्रकार का फोन नहीं करती है. ये फ्रॉड करने का तरीका है. किसी भी अनजान व्यक्ति को अपने मोबाइल संबंधित या व्यक्तिगत जानकारी ना दें. किसी प्रकार का ट्रांजेक्शन ना करें. यदि इस तरह का कोई कॉल आता है , तो तत्काल इसकी सूचना साइबर थाना या साइबर सेल को दें. जिससे ऐसे लोगों को खिलाफ कार्रवाई की जा सके- संदीप मित्तल, एएसपी, क्राइम ब्रांच एवं साइबर सेल, रायपुर
आपको बता दें कि हाल ही में महासमुंद और सरायपाली में कुछ बच्चों के पास साइबर ठगों ने फोन किया था. उन्होंने फोन पर अपने आप को माध्यमिक शिक्षा मंडल कर्मचारी बताया.साथ ही बच्चों को कहा कि उनके नंबर परीक्षा में कम आए हैं.यदि नंबर बढ़ाना चाहते हैं. तो 10 हजार रुपए अकाउंट में ट्रांसफर कर दें.हालांकि जब बच्चों के परिजनों ने फोन नंबर पर वापस कॉल किया तो ठगों ने कॉल रिसीव नहीं किया.
इनके झांसे में न आकर थाने में करें शिकायत
मैं बोर्ड ऑफिस से बोल रहा हूं। आपका बेटा १०वीं की परीक्षा में फेल हो गया है, मात्र 28 नंबर है। क्या बेटे को परीक्षा में पास कराना चाहते हो । पालक- जी सर… । उधर से आवाज आती है तो ठीक है। मैं अपना खाता नंबर तुम्हें मैसेज कर रहा हूं। सिर्फ पास करना हो तो पांच हजार और यदि प्रथम श्रेणी से पास करना चाहते हो तो खाते में दस हजार रुपए तुरंत भेज दो, वर्ना फेल कर दिया जायेगा। ऐसे मोबाइल कॉल इन दिनों लगातार 10वीं और 12वीं की परक्षा दे चुके छात्रों के पालकों के पास आ रहे हैं।