कृषि विश्वविद्यालय रायपुर में तीन दिवसीय FPO मेला का आयोजन - CGKIRAN

कृषि विश्वविद्यालय रायपुर में तीन दिवसीय FPO मेला का आयोजन

कृषक उत्पादक संगठनों को मिलेगा बढ़ावा


छत्तीसगढ़ के इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर में 26 से 28 मार्च तक तीन दिवसीय कृषक उत्पादक संगठन (एफपीओ) मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। कृषि महाविद्यालय के कृषि मंडपम् में आयोजित इस तीन दिवसीय एफपीओ मेला सह प्रदर्शनी का शुभारंभ 26 मार्च को सुबह 11 बजे कृषि मंत्री रामविचार नेताम के मुख्य आतिथ्य में किया जाएगा। प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ के 45 कृषक उत्पादक संगठन शामिल होंगे। मेले में शामिल कृषक उत्पादक संगठनों के उत्पादों का प्रदर्शन एवं विक्रय भी किया जाएगा। 

इस एफपीओ मेला सह प्रदर्शनी में कृषि वैज्ञानिक, कृषि विभाग के अधिकारी, प्रगतिशील कृषक एवं कृषि से संबंधित एफपीओ के प्रतिनिधि भाग लेंगे। इस अवसर पर जन-सामान्य के लिए मेला सह प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जएगा जिसमें एफपीओ के उत्पादों को क्रय भी कर सकेंगे।

एफपीओ मेले में विभिन्न कृषक उत्पादक संगठनों द्वारा निर्मित उत्पाद जैसे सुगंधित चावल - विष्णुभोग चावल, देवभोग चावल, जीराफूल चावल, तुलसी मंजरी चावल, ब्लैक साईस, रेड साईस, ग्रीन साईस, ब्राउन साईस, एचएमटी चावल, कोदो चावल, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर,मशरूम बड़ी, मशरूम पापड़, मशरूम पाउडर, मशरूम अचार, महुआ लड्डू, शहद, बाजरा, कोदो, कुटकी, रागी, तेल (सरसों का तेल, शीशम तेल और मूंगफली का तेल), मल्टीग्रेन आटा, रागी का आटा, चावल का आटा, कॉन्सेंट्रेट, हनी बी वैक्स, लिप बाम, फुट क्रीम, हर्बल साबुन, मोरिंगा पाउडर, फिनाइल, दालें, अरहर दाल, उड़द दाल, मसूर दाल, लाखड़ी दाल, पोहा, ज्वार, बाजरा, सफेद तिल के बीज का आटा, कुमकुम, हल्दी रोली, बेरी बिस्कुट, आम का अचार, कटहल का अचार, आंवला अचार, बांस का अचार, नींबू अचार, मिर्च अचार, हल्दी अचार, मिक्स अचार, चना दाल, सरसों, काजू, इमली, अमचूर लड्डू, गुड़, चीनी, गुड़ कैंडी आदि आम जनता हेतु प्रदर्शन एवं विक्रय के लिए उपलब्ध रहेंगे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads