विधानसभा बजट सत्र का सातवां दिन , मुख्यमंत्री समेत कई मंत्री देंगे जवाब - CGKIRAN

विधानसभा बजट सत्र का सातवां दिन , मुख्यमंत्री समेत कई मंत्री देंगे जवाब


छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का सातवां दिन आज कई महत्वपूर्ण मुद्दों और चर्चाओं से भरा रहेगा  साय, राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा और मंत्री केदार कश्यप अपने-अपने विभागों से जुड़े सवालों का जवाब सदन में देंगे. सदन में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और वित्त मंत्री ओपी चौधरी विभिन्न पत्रों को विधानसभा में पटल पर रखेंगे. विधायक अजय चंद्राकर सिकल सेल मरीजों के भर्ती कर इलाज की सुविधा नहीं मिलने की ओर स्वास्थ्य मंत्री का ध्यानकर्षण करेंगे. विधायक सावित्री मंडावी दृष्टि एवं श्रवण बाधित विद्यालय अडावल जगदलपुर में बच्चों को गुणवत्ताहीन भोजन मिलने पर समाज कल्याण मंत्री का ध्यानाकर्षण करेंगी. विभिन्न याचिकाओं को सदन में प्रस्तुत किया जाएगा. बजट पर सामान्य चर्चा होगी.

 नगर निगम में सभापति पद का चुनाव 7 मार्च को होगा.

नामांकन प्रक्रिया: अपील समिति के सदस्यों के लिए नामांकन दाखिल करने का समय दोपहर 12 बजे से 12:46 बजे तक निर्धारित किया गया है.

नाम वापसी: उम्मीदवार दोपहर 1:30 बजे तक अपने नाम वापस ले सकते हैं.

मतदान: अपील समिति के सदस्यों के लिए मतदान दोपहर 1:30 बजे से 3 बजे तक संपन्न होगा.

मतगणना और परिणाम: मतदान प्रक्रिया के तुरंत बाद मतगणना की जाएगी और नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads