महतारी वंदन योजना में बुजुर्ग महिलाओं की राशि में कटौती पर विपक्ष ने उठाए कई सवाल
प्रश्नकाल में पूर्व मंत्री और खरसिया के कांग्रेस विधायक उमेश पटेल ने महतारी वंदन योजना में बुजुर्ग महिलाओं को मिलने वाली राशि में कटौती का मुद्दा उठाते हुए सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। इसके अलावा नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने भी योजना को लेकर सवाल उठाए। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र में महतारी वंदन योजना को लेकर मंगलवार को विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया और सदन से बहिर्गमन कर दिया। प्रश्नकाल में पूर्व मंत्री और खरसिया के कांग्रेस विधायक उमेश पटेल ने महतारी वंदन योजना में बुजुर्ग महिलाओं को मिलने वाली राशि में कटौती का मुद्दा उठाते हुए सरकार पर गंभीर आरोप लगाए।
पटेल ने पूछा कि 60 साल से ऊपर की महिलाओं को महतारी वंदन योजना में कितनी राशि मिल रही है, क्या उन्हें मिलने वाली पेंशन से अतिरिक्त राशि मिल रही है या फिर वृद्धा पेंशन से ही राशि की कटौती की जा रही है। इस पर महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने बताया कि महतारी वंदन योजना में महिलाओं को एक हजार रुपये मिलता है।
जिन बुजुर्ग महिलाओं को 500 रुपये पेंशन मिलती है, उन्हें अंतर की राशि का भुगतान किया जाता है। उमेश पटेल ने कहा कि सरकार बुजुर्ग महिलाओं को मिलने वाली 500 रुपये की राशि काट रही है, जो उनके साथ बहुत बड़ा धोखा है।
उन्होंने सरकार पर यह भी आरोप लगाया कि योजना को ठीक से लागू नहीं किया जा रहा है और वास्तविक लाभार्थियों को इसका पूरा फायदा नहीं मिल रहा है। इस पर कांग्रेस के विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया। जब मंत्री के जवाब से विपक्ष संतुष्ट नहीं हुआ, तो उन्होंने सदन से बहिर्गमन कर दिया।
69 लाख से अधिक महिलाओं को मिल रही राशि
विधायक उमेश पटेल ने पूछा कि योजना के तहत कितनी महिलाओं को लाभ मिल रहा है और कितनी महिलाओं की राशि काटी गई है। इस पर महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि योजना के पहले चरण में 70 लाख 27 हजार 154 महिलाओं ने पंजीकरण कराया था।
मगर, वर्तमान में 69 लाख 63 हजार 621 महिलाएं योजना का लाभ ले रही हैं। लाभार्थियों की संख्या में आई कमी मृत्यु, डुप्लीकेट पंजीयन और अपात्रता के कारण हुई है।
महंत ने पूछा- मृत महिला की जानकारी कैसे मिलती है
प्रश्न काल में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने भी महतारी वंदन योजना को लेकर प्रश्न किया। उन्होंने पूछा कि किसी महिला की मृत्यु हो गई है, तो ये जानकारी विभाग तक कितने दिनों में और कैसे पहुंचती है।
इस पर मंत्री राजवाड़े ने कहा कि पोर्टल के माध्यम से स्वजन भी इसकी जानकारी दे सकते हैं। इसके अलावा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी मृत महिलाओं की जानकारी देती हैं। इसके बाद ऐसी महिलाओं के बैंक खाते को ब्लॉक करके भुगतान की प्रक्रिया रोकी जाती है।
उमेश पटेल बोले- अभिनेत्री का नाम आने पर भी जांच नहीं कराई
विधायक उमेश पटेल ने आरोप लगाया कि बस्तर में अभिनेत्री के नाम पर फर्जी व्यक्ति को महतारी वंदन योजना का लाभ दिया गया। मामले की जांच नहीं कराई गई। मंत्री ने कहा कि बस्तर जिले में फर्जी नामों से योजना का लाभ उठाने का मामला सामने आया है, जिसे सरकार ने गंभीरता से लिया है। समय-समय पर जांच करा रहे हैं।