मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना की छत्तीसगढ़ में फिर हुई शुरुवात, सीएम साय ने ट्रेन को दिखाई हरी झंडी - CGKIRAN

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना की छत्तीसगढ़ में फिर हुई शुरुवात, सीएम साय ने ट्रेन को दिखाई हरी झंडी


छत्तीसगढ़ की साय सरकार ने मोदी की एक और गारंटी को पूरा किया है. छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना फिर से शुरू कर दी गई है. आज (27 मार्च) मुख्यमंत्री ने रायपुर से तिरुपति, मदुरै और रामेश्वरम के लिए विशेष तीर्थ दर्शन ट्रेन को रवाना किया गया. श्रीरामलला दर्शन योजना के बाद छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार ने गुरुवार को मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना को एक बार फिर शुरू किया है.रायपुर रेलवे स्टेशन में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उनके साथ महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, बीजेपी के विधायक एवं कई वरिष्ठ नेता रेलवे स्टेशन पर मौजूद थे. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्वयं हरी झंडी दिखाकर इस ट्रेन को रवाना किया.   बता दें कि पूर्ववर्ती भूपेश बघेल सरकार ने इस योजना को बंद कर दिया था, लेकिन अब मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में इसे पुनः शुरू किया गया है. इस योजना के अंतर्गत 60 वर्ष से अधिक आयु के श्रद्धालुओं को धार्मिक स्थलों के दर्शन कराने की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है.

आज पहली ट्रेन के माध्यम से लगभग 780 श्रद्धालु तीर्थ यात्रा के लिए रवाना हुए. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस मौके पर एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, "आज रायपुर रेलवे स्टेशन से 'मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना' का शुभारंभ किया. हरी झंडी दिखाकर श्रद्धालुओं को विशेष ट्रेन के माध्यम से तिरुपति, रामेश्वरम और मदुरै के लिए रवाना किया. इस अवसर पर उन्हें मंगलमय यात्रा की शुभकामनाएं दीं."

आपको बता दें कि इस दौरान महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने बताया कि पहले इस योजना के अंतर्गत गरीब बुजुर्गों और दिव्यांगों को ही तीर्थ दर्शन का लाभ मिलता था.लेकिन अब विष्णुदेव साय की सरकार ने एक कदम आगे बढ़ाते हुए समाज की महिलाओं को भी इस योजना से जोड़ा है.जिसके अंतर्गत अब विधवा और परित्यक्ता महिलाएं भी मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का लाभ लें सकती हैं.इस स्कीम में विधवा एवं परित्यक्ता महिलाओं को जोड़कर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने महिलाओं के सम्मान का भी ख्याल रखा है.महिलाएं अब इस योजना के सहारे अपने आराध्य देव का दर्शन कर सकेंगी.

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads