अब रायपुर से नवा रायपुर और अभनपुर की यात्रा होगा आसान
रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा है. पीएम मोदी इस दिन छत्तीसगढ़ को कई विकास कार्यों की सौगात देंगे. बिलासपुर प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभनपुर रायपुर रेल सेवा का वर्चुअल शुभारंभ करेंगे. इसके बाद अगले दिन यानी 31 मार्च से अभनपुर और रायपुर वालों को इस रेल सेवा का लाभ मिलने लगेगा. यह रेल सेवा सुबह और शाम के समय चार फेरों में चलाई जाएगी. लगभग 2695 करोड़ रुपए की परियोजना रेलवे से संबंधित है. क्षेत्र के लोगों की काफी पुरानी और बहुप्रतीक्षित मांग 30 मार्च को पूरी हो जाएगी. रायपुर अभनपुर रेल रूट पर जानकारी देते हुए सीनियर डीसीएम अवधेश कुमार त्रिवेदी ने आगे बताया कि "रायपुर से अभनपुर की दूरी लगभग 37 किलोमीटर है. जिसमें रेल यात्रियों को महज 10 रुपए किराया लगेगा. अधिकतम 40 मिनट के समय में यह ट्रेन रायपुर से अभनपुर पहुंच जाएगी. यह रेल सेवा सस्ता और सुलभ साधन है.
छत्तीसगढ़ में रायपुर के लोगों का 9 साल का इंतजार खत्म होने वाला है। अभनपुर स्टेशन बनकर तैयार हो चुका है और यहां ट्रेन का सफल ट्रायल भी रन हो चुका है। मेमू ट्रेन की सौगात मिलने से स्थानीय लोगों को आवाजाही में काफी आसानी होगी। 31 मार्च से यह ट्रेन नियमित संचालित होगी। जानकारी के अनुसार, यह ट्रेन सुबह और शाम चलाई जाएगी। बताया जा रहा है कि इसका किराया सिर्फ 10 रुपये तय किया गया है।
बड़ी संख्या में राजनांदगांव, दुर्ग- भिलाई, रायपुर और अभनपुर के लोग नवा रायपुर में नौकरी करते हैं। वहीं मंत्रालयीन कर्मचारी नवा रायपुर आना-जाना करते हैं। अभनपुर के लोग भी बड़ी संख्या में रायपुर आते हैं। ऐसे में बस सेवा महंगी होने से ट्रेन सेवा शुरू होने से उन्हें काफी राहत मिलेगी।