सचिवों के हड़ताल को सरपंच संघ का मिला साथ - CGKIRAN

सचिवों के हड़ताल को सरपंच संघ का मिला साथ


छत्तीसगढ़ प्रदेश पंचायत सचिव संघ के प्रांतीय आव्हान पर जनपद पंचायत आरंग के ब्लॉक इकाई आरंग के सचिव संघ द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल के 10 वें दिन हड़ताल पर बैठे रहे । सचिव संघ के हड़ताल को सरपंच संघ आरंग के नव निर्वाचित अध्यक्ष श्री अशोक कुमार बंजारे द्वारा हड़ताल स्थल पूरे सरपंचों के साथ उपस्थित होकर समर्थन दिया गया, श्री बंजारे जी द्वारा कहा गया कि हम सभी सरपंच आप लोगों के साथ है सरपंच संघ द्वारा आपके मांग को शासन प्रशासन को अवगत कराते हुए मांग को पूरा करने अपील किया जाएगा । इस अवसर पर हमारे जिला अध्यक्ष श्री अमर धनकर उपस्थित थे जिला अध्यक्ष द्वारा सभी साथियों को क्रांतिकारी उद्बोधनों से हड़ताली सचिव साथियों में जोश व एकता बनाए रखने की बात कही गयी... ज्ञात हो कि सचिव संघ के एक सूत्रीय मांग 2 वर्ष परीक्षा अवधि समाप्ति बाद शासकीयकरण करने 2023 के विधान सभा चुनाव में भाजपा द्वारा मोदी की गारंटी में शामिल कर वादा किया है.... इस संबंध में माननीय मुख्यमंत्री एवं पंचायत मंत्री द्वारा मोदी की गारंटी अंतर्गत सचिव के शासकीयकरण करने के लिए 16 जुलाई 2024 को कमेटी बनाया गया जिसका रिपोर्ट 30 दिन के भीतर सौंपने का निर्देश माननीय मुख्यमंत्री द्वारा दिया गया था। जिसमें आज तक कोई निर्णय नहीं होने से सचिव संघ अनिश्चित कालीन हड़ताल में बैठे है एवं इसी कड़ी में 1 अप्रैल 2025 को सचिवों द्वारा मंत्रालय का घेराव करेंगे। सद्बुद्धि कार्यक्रम में सचिव संघ के अध्यक्ष हरमोहन बांधे, जोहत राम धीवर, घनश्याम घिंदौडें,गोपाल चंद्राकर, दिलीप कुमार साहू, रामचरण धीवर,पुष्पा गोस्वामी, गायत्री शर्मा, पुनेश्वरी साहू, गोवर्धन साहू,यशवंत कन्नौजे, रामाधार रात्रे, गंगा साहू, नील कुमार साहू, कुलेशर देवदास, कमलेश बंजारे सहित समस्त सचिव उपस्थित रहे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads