पीएम मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा आज: 33,700 करोड़ की देंगे सौगात
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को छत्तीसगढ़ में 33,700 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और कई परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. पिछले वर्ष लोकसभा चुनाव के बाद यह प्रधानमंत्री का राज्य का पहला दौरा है. प्रधानमंत्री मोदी इस दौरान एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एनटीपीसी के 800 मेगावाट क्षमता वाले सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट सीपत-3 का शिलान्यास करेंगे। इससे छत्तीसगढ़, गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और गोवा राज्यों में बढ़ती विद्युत मांग को पूरा किया जा सकेगा। सीपत चरण-3 में इस्तेमाल होने वाले अत्याधुनिक अल्ट्रा सुपरक्रिटिकल टेक्नोलॉजी से ईंधन की दक्षता बढ़ेगी और कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी।
3 लाख लाभार्थियों को सौंपेंगे मकान की चाबी
ग्रामीण को उचित आवास, स्वास्थ्य, सुरक्षा तथा जीवन की समग्र गुणवत्ता में सुधार के लिये प्रधानमंत्री आवास योजना - ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) के तहत 3 लाख लाभार्थियों का गृह प्रवेश होगा। प्रधानमंत्री इस योजना के तहत कुछ लाभार्थियों को चाबियां सौंपेंगे।
पीएम मोदी छत्तीसगढ़ को देंगे ये सौगात
प्रधानमंत्री 33,700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।
कई बिजली उत्पादन और संचारण परियोजनाएं होंगी शुरू
आदिवासी और औद्योगिक क्षेत्रों में कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए कई रेल और सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास
राज्य के 29 जिलों में 130 पीएमश्री स्कूल समर्पित करेंगे
सबके लिए आवास के सपने को साकार करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना -ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) के तहत 3 लाख लाभार्थियों का होगा गृह प्रवेश
प्रधानमंत्री मोदी अभनपुर-रायपुर मेमू स्पेशल सेवा का करेंगे शुभारंभ। सस्ते दर पर मिलेगी रेल यात्रा सुविधा
ये भी हैं परियोजनाएं
बिलासपुर के सीपत एनटीपीसी परियोजना में 800 मेगावाट विद्युत उत्पादन की रखेंगे आधारशिला.
NTPC परियोजना में 9790 करोड़ रुपये की विभिन्न कार्य.
कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर सरगुजा जिला में भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड बीपीएल की सिटी गैस वितरण योजना की रखेंगे आधारशिला.
1285 करोड़ के 200 किलोमीटर से अधिक हाई प्रेशर पाइपलाइन और 800 किलोमीटर से अधिक MDPE पाइप लाइन.
2210 करोड़ से अधिक की लागत से विशाखापट्टनम रायपुर पाइपलाइन परियोजना.
2690 करोड़ रुपये से अधिक लागत से छत्तीसगढ़ कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए 108 किलोमीटर की लंबाई वाली 7 रेलवे परियोजनाएं.
1270 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से झलमला शेरपार नेशनल हाईवे-930, नेशनल हाईवे-43, अंबिकापुर पत्थलगांव दूसरी लाइन अपग्रेड
किलो का कंटेंट नेशनल हाईवे 130 डी कोंडागांव-नारायणपुर दूसरी लाइन
पीएम स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया योजना के तहत छत्तीसगढ़ के 29 जिलों में 130 पीएम श्री स्कूल, रायपुर में विद्या समीक्षा केंद्र.
स्मार्ट कोड आधुनिक प्रयोगशाला और पुस्तकालयों के माध्यम से उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा के मिलेगा अवसर.
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत छत्तीसगढ़ के 3 लाख लाभार्थियों कराएंगे गृह प्रवेश.