नगरीय निकाय चुनाव: जगदलपुर में ईवीएम खराब, रायपुर में भी EVM हैंग, मतदाताओं में नाराजगी - CGKIRAN

नगरीय निकाय चुनाव: जगदलपुर में ईवीएम खराब, रायपुर में भी EVM हैंग, मतदाताओं में नाराजगी

 


छत्तीसगढ़ में आज नगरीय निकायों के लिए मतदान शुरू हो चुका है. मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लोग पहुंचना शुरू हो चुकें हैं. मतदान के बीच कई जिलों में ईवीएम मशीनों के खराब होने की शिकायतें सामने आ रही है.   जगदलपुर, बिलासपुर, सूरजपुर, वाड्रफनगर, रायगढ़ और रायपुर के कई केंद्रों में ईवीएम मशीन हैंग और खराब होने की शिकायत सामने आई है. साथ ही बटन दबाने में लोगों को दिक्क्तें होने की शिकायत है. छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर वोटिंग जारी है. मतदान शाम 5 बजे तक होगा. सुबह 10 बजे तक 15% वोटिंग हुई है. इस बीच  कुछ मतदान केंद्रों में ईवीएम खराबी की शिकायत मिली. बताया जा रहा है कि मशीन खराब होने से लोग वोटिंग नहीं कर पा रहे हैं. कांकेर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 18 बरदेभाटा वार्ड में भी ईवीएम मशीन खराब हो गई. आधा घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी ईवीएम मशीन में आई खराबी ठीक नहीं हो पाने के चलते मतदान रुक गया है. नगर पंचायत वाड्रफनगर के वार्ड क्रमांक 7 में मतदान शुरू होने के बाद ईवीएम मशीन खराब हो गई. तकनीकी खराबी आने के कारण मतदान रुका हुआ है. बूथ पर मतदाताओं की भीड़ लगी हुई है. रिटर्निंग ऑफिसर को EVM खराब होने की सूचना दी गई. जिसके बाद मौके पर अधिकारी और टेक्नीशियन पहुंचे. ईवीएम मशीन को ठीक करने का प्रयास जारी है. जगदलपुर के तीन वार्डों में ईवीएम खराब होने से मतदाताओं में नाराजगी है. वहीं विद्याचरण शुक्ल वार्ड क्रमांक 50 के पोलिंग बूथ में वोटिंग मशीन हैंग हो गई है. इसके चलते आधे घंटे से लोग मतदान करने का इंतजार कर रहे.  वहीं रायपुर के विद्या चरण शुक्ल वार्ड और राजेंद्र नगर के द्रोणाचार्य स्कूल मतदान केंद्र में पिछले आधे घंटे से ईवीएम ख़राब है. जिससे मतदाना परेशान हो रहे हैं. इसके अलावा हीरापुर क्षेत्र के मतदान केंद्र में भी ईवीएम मशीन ख़राब होने की सूचना मिल रही है.  धमतरी नगर निगम के रामपुर वार्ड, ब्राह्मण पारा वार्ड, आमापारा वार्ड में भी ईवीएम मशीन खराब होने की सूचना है.  राजनंदगांव नगर निगम के वार्ड नंबर 25 के म्युनिसिपल स्कूल मतदान केंद्र के रूम नंबर 5 का मशीन एक घंटा से खराब है. जिससे मतदाताओं में नाराजगी दिखाई दे रही है. दोबारा से मतदान शुरु नहीं हो पाने के कारण कई मतदाता बूथ से बगैर वोट डाले ही लौट रहे हैं. 

रायपुर के मौलाना अब्दुल वार्ड 45 के बूथ क्रमांक 670 के सालेम कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला में ईवीएम खराब होने से वोटिंग शुरू नहीं हो पाई. रायपुर कॉन्वेंट स्कूल अश्विनी नगर स्कूल के बूथ में भी EVM खराब. बिन्दा सोनकर स्कूल मतदान केंद्र बूथ क्रमांक 2 में व पंडित सुंदरलाल शर्मा स्कूल मतदान केंद्र के बूथ क्रमांक 5 में खराबी की जानकारी मिली.भाटागांव स्कूल के मतदान केन्द्र में कई बूथों में मशीन खराब होने की खबर मिली. बाद में  श्यामाप्रसाद मुखर्जी वार्ड के भाटागांव बूथ में फिर से मतदान शुरू हो गए. मशीन खराब होने से कुछ देर तक मतदान बाधित रहा. ईवीएम को सुधार लिया गया है.बिलासपुर से हेमू नगर स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 8 में ईवीएम खराबी होने से सुबह 8:30 बजे वोटिंग शुरू हुई. इसके अलावा कई जगह मशीनों में आई दिक्कत, वार्ड नंबर 44 के बूथ नंबर 319 की ईवीएम में भी दिक्कत हुई.राजनांदगांव के लेबर कॉलोनी और प्यारेलाल स्कूल स्थित मतदान केंद्र में भी ईवीएम मशीन खराब होने से वोटिंग प्रभावित हुई.धमतरी के अंबेडकर वार्ड में क्रमांक 3 में करीब 1 घंटे से EVM खराब होने से बाहर वोटर्स की लाइन लगी है.

कई मतदान केंद्रों में EVM में आई खराबी को लेकर कांग्रेस उम्मदीवार ने कहा कि यह हमें फेल करने का प्रयास है. मतदान के लिए 18 से ज्यादा दस्तावेज मान्य किए गए हैं. इसमें वोटर आईडी के अलावा फोटोयुक्त बैंक/डाकघर पासबुक, पासपोर्ट, पैन कार्ड, आधार कार्ड, सरकारी कर्मचारियों के फोटोयुक्त सेवा पहचान-पत्र, पेंशन दस्तावेज, मनरेगा जॉब कार्ड, स्वास्थ्य बीमा कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, शैक्षणिक दस्तावेजों में 10वीं-12वीं की फोटोयुक्त अंकसूची और छात्र की पहचान पत्र भी स्वीकार किए जाएंगे.

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads