छत्तीसगढ़ आ सकते हैं पीएम मोदी, विष्णुदेव साय ने दिया न्योता
छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 24 फरवरी से शुरू हो रहा है. सरकार का दावा है कि इस बार का बजट काफी खास रहने वाला है. सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि इस बार ट्रिपल इंजन का बजट है, इसका इंतजार कीजिए. इस बार का बजट काफी खास रहने वाला है. साय ने कहा कि दिल्ली दौरे के दौरान उनकी मुलाकात पीएम मोदी से भी हुई. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को छत्तीसगढ़ आने का न्योता दिया है. पीएम जल्द राम के ननिहाल आ सकते हैं. वहीं सीएम साय ने बताया कि उनकी मुलाकात नई दिल्ली में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के चेयरमैन वी. नारायणन से भी हुई. इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ में अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी के उपयोग से कृषि एवं अन्य क्षेत्रों में नवाचारों को बढ़ावा देने पर चर्चा की.
साय ने छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण पर भी कड़ा रुख अपनाया है. प्रदेश में आए विदेशी फंड की जांच के आदेश सीएम साय ने दिए हैं. उन्होंने कहा "कई NGO को हेल्थ और एजुकेशन के नाम पर विदेश से काफी सहयोग आता है. लेकिन इसमें देखा गया है कि हेल्थ और एजुकेशन पर कम खर्च कर धर्मांतरण में पैसा लगाया जाता है. इसकी जांच के आदेश दिए गए हैं. जिस मकसद से विदेशों से पैसा आ रहा है उसका सही इस्तेमाल होना चाहिए."
साय ने कहा कि इसरो का एक विशेषज्ञ दल जल्द ही छत्तीसगढ़ का दौरा करेगा और राज्य में सैटेलाइट इमेजरी, जीआईएस तकनीक और डेटा विश्लेषण के जरिए विभिन्न क्षेत्रों का विस्तृत अध्ययन करेगा. इसरो की विशेषज्ञता और आधुनिक तकनीकों के उपयोग से छत्तीसगढ़ को कृषि, आपदा प्रबंधन, स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर प्लानिंग, पर्यावरण एवं वन संरक्षण सहित अन्य क्षेत्रों मे व्यापक लाभ होगा.