उद्यानिकी महाविद्यालय सांकरा के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने सड़क सुरक्षा- जीवन रक्षा के दिये संदेश - CGKIRAN

उद्यानिकी महाविद्यालय सांकरा के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने सड़क सुरक्षा- जीवन रक्षा के दिये संदेश


पाटन- उद्यानिकी महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र सांकरा -पाटन में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा  दिनांक 31 जनवरी 2025 को सड़क सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान चलाया गया. भारत सरकार सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के आह्वान पर देश में हो रही सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए दिनांक 1 से 31 जनवरी 2025 तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मे कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरुक किया जा रहा है. जागरूकता अभियान में स्वयंसेवको ने रैली निकालकर ग्राम वासियों को एवं सड़क में चल रहे यात्रियों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए निवेदन किया और सुरक्षित एवं नियमित गति मे वाहन चलाने के लिए अपील किये.जागरूकता अभियान में सभी ने सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा के संदेश दिये और शपथ लिए. कार्यक्रम इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. पी. के . सांगोंडे के आदेशानुसार, महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ अमित दीक्षित के मार्गदर्शन से एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गागेन्द्र सिंह राजपूत के नेतृत्व मे आज का कार्यक्रम सफल हुआ!!

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads