विधानसभा के बजट सत्र की हुई शुरुआत, राज्यपाल ने अभिभाषण में कहा- ट्रिपल इंजन की सरकार करेगी विकास - CGKIRAN

विधानसभा के बजट सत्र की हुई शुरुआत, राज्यपाल ने अभिभाषण में कहा- ट्रिपल इंजन की सरकार करेगी विकास


छत्तीसगढ़ में राज्यपाल के अभिभाषण के साथ विधानसभा के बजट सत्र की शुरूआत हो गई है. सत्र की शुरुआत करते हुए राज्यपाल ने कहा कि सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि ट्रिपल इंजन की सरकार विकास करेगी. इससे पहले कार्यमंत्रणा समिति की बैठक हुई.  छत्तीसगढ़ में विधानसभा के बजट सत्र का आज पहला दिन है. राज्यपाल के अभिभाषण के साथ सत्र की शुरुआत हो गई है. राज्यपाल रमेन डेका ने अभिभाषण में कहा कि विकसित भारत, विकसित छत्तीसगढ़ के लिए सरकार काम कर रही है. अटल जी ने छत्तीसगढ़ का निर्माण किया. पिछले 25 सालों में प्रदेश अनेक विकास के काम हुए हैं.

संकल्प लेकर काम कर रही है सरकार 

राज्यपाल ने  कहा कि सरकार विकसित छत्तीसगढ़ का संकल्प लेकर काम कर रही है. सरकार अपने काम का लेखा-जोखा पेश करेगी. अर्बन एरिया के लिए नई सरकार चुनी गई है. अब प्रदेश में तीसरे इंजन की सरकार बन गई है. इस बार क्षेत्र की जनता को अपने यहां मेयर का चुनाव करने के लिए प्रत्यक्ष प्रणाली का मौका मिला है. स्टार्टअप में बेहतर योजना से युवाओं को लाभ मिल रहा है.

बस्तर में अंतिम सांस ले रहा है नक्सलवाद

राज्यपाल ने कहा कि हमारे जवानों के हौसले से आज बस्तर में नक्सली अंतिम सांस ले रहे है.राज्यपाल ने साय सरकार के काम-काज की तारीफ की और कहा कि छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद खात्मे की ओर है. सरकार ने डिजिटलीकरण को बढ़ावा दिया है.

सरकार ने महिलाओं को सशक्त करने का काम किया है. 69 लाख से अधिक महिलाओं को महतारी वंदन योजना का लाभ मिल रहा है. महतारी वंदन योजना से महिलाओं में समृद्धि आई है.

किसानों के जीवन में खुशहाली 

अभिभाषण के दौरान राज्यपाल ने कहा कि खेतीहर मजदूरों के साथ न्याय हुआ है. किसानों के जीवन में खुशहाली आई है.किसानों को फसल का उचित दाम दिया जा रहा.राज्य में खेती को बढ़ावा मिल रहा है. जैविक खेती, जलवायु परिवर्तन पर काम हो रहा है.


Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads