नगरीय निकाय चुनाव 2025: जानिए कहां-कहां से उम्मीदवार निर्विरोध जीते - CGKIRAN

नगरीय निकाय चुनाव 2025: जानिए कहां-कहां से उम्मीदवार निर्विरोध जीते


 छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव का मैदान पूरी तरह से सज चुका है. नगरीय निकाय चुनाव में चुनाव प्रचार जोर शोर से चल रहा है .चुनाव में नाम वापसी और जांच के बाद अब सभी निकायों से चुनाव लड़ रहे राजनीतिक और गैर राजनीतिक प्रत्याशी अपने चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. इस बीच निर्विरोध जीते प्रत्याशियों की सूची राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी कर दी है,  बीजेपी, कांग्रेस समेत अन्य दल चुनावी फाइट में किसी तरह का मौका नहीं छोड़ना चाहते हैं. राज्य के 23 नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत के अध्यक्ष और पार्षद निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. इस तरह नगरीय निकाय चुनाव में ये जन प्रतिनिधि बिना वोटिंग के चुनाव जीत गए हैं. नगरीय निकाय चुनाव के तहत प्रदेश में 11 फरवरी को मतदान होंगे. 15 फरवरी को काउंटिंग होगी. प्रदेश में कुल 14 नगर निगम है. जिसमें 10 नगर निगम में चुनाव हो रहा है. आईए जानते हैं. कौन-कौन से जिले के नगर पंचायत नगर पालिका और नगर निगम हैं. जहां पर पार्षद और अध्यक्ष निर्विरोध चुनाव जीत गए हैं.

निर्विरोध निर्वाचित होने वाले नगर पालिका, नगर पंचायतअध्यक्ष और पार्षद....

नगर पंचायत बसना से डॉक्टर खुशबु अभिषेक अग्रवाल अध्यक्ष पद पर निर्विरोध जीतीं.

नगर पंचायत बसना के वार्ड क्रमांक 4 से आशीष साहू, वार्ड क्रमांक 11 से महेंद्र सिंह और वार्ड क्रमांक 13 से राकेश निर्विरोध जीते.

नगर पालिका निगम भिलाई के उपचुनाव में 1 प्रत्याशी और सुकमा के नगर पंचायत कोंटा के उपचुनाव से 1 प्रत्याशी निर्विरोध जीते.

बिलासपुर नगर निगम के वार्ड क्रमांक 13 से रमेश पटेल निर्विरोध पार्षद चुने गए हैं.

लोरमी नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 10 और 17 से धरनी पुरुषोत्तम राठौर और भीखम शिव शंकर यादव निर्विरोध पार्षद चुने गए.

नगर पंचायत पथरिया के वार्ड क्रमांक 5 और 7 के मनोज कुमार पांडे और मेलाराम जायसवाल निर्विरोध पार्षद चुने गए.

नया बाराद्वार नगर पंचायत की वार्ड क्रमांक 7 के जितेश शर्मा निर्विरोध पार्षद चुने गए.

नगर पंचायत डभरा के वार्ड क्रमांक 7 और 15 के राधा देवीटंडन जयशंकर पटेल निर्विरोध पार्षद चुने गए.

कोरबा नगर निगम के वार्ड क्रमांक 18 के नरेंद्र कुमार देवांगन निर्विरोध पार्षद चुने गए.

दीपका नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 8 के आलोक पैरेडा निर्विरोध पार्षद चुने गए.

कटघोरा नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 13 के शिवमती पटेल निर्विरोध पार्षद चुने गए.

रायगढ़ नगर निगम के वार्ड क्रमांक 18 और 45 के पूनम दिवेश सोलंकी और नारायण पटेल निर्विरोध पार्षद चुने गए.

बिलाईगढ़ नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 2, 3 और 8 घनश्याम कहार मुकेश जायसवाल सौभाग्य शरण सिंह निर्विरोध पार्षद चुने गए.

दुर्ग नगर निगम के वार्ड क्रमांक 21 में विद्यावती सिंह निर्विरोध पार्षद निर्वाचित हुए.

डोडी नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 8 और 9 में माधुरी रावटै और राजेंद्र कुमार मानकर निर्विरोध पार्षद निर्वाचित हुए.

चिकलाकसा नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 4 में राजू रावटे निर्विरोध पार्षद निर्वाचित हुए.

बारसूर नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 1 में गीता बघेल निर्विरोध पार्षद निर्वाचित हुई.

प्रतापपुर नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 7 में सीता पैकरा निर्विरोध पार्षद चुने गए.

सीतापुर नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 14 में विवेक कुमार नामदेव निर्विरोध पार्षद चुने गए.

बगीचा नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 1 में विवेक कुमार नामदेव निर्विरोध पार्षद निर्वाचित हुए.

समोदा नगर पंचायत केवट क्रमांक 15 में सत्येंद्र चेलक निर्विरोध पार्षद निर्वाचित हुए.

फिंगेश्वर नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 6 में दीपक श्रीवास निर्विरोध पार्षद निर्वाचित हुए.

सरायपाली नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 5 और 13 में रोहित प्रधान और गंगाराम पटेल निर्विरोध पार्षद निर्वाचित हुए.



Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads