नगरीय निकाय चुनाव 2025: रायपुर जिले में मेयर के लिए मैदान में 16 प्रत्याशी, सबसे ज्यादा अमीर भाजपा प्रत्याशी
छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव का रण अब पूरी तरह से सज चुका है. नाम वापसी की अंतिम तिथि बीतने और छंटनी के बाद अब रायपुर नगर निगम महापौर पद के लिए 16 प्रत्याशी मैदान में हैं. कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला तो तय है, लेकिन 6 निर्दलीय प्रत्याशी बाजी पलट सकते हैं. बता दें कि रायपुर महापौर पद के लिए कुल 28 नामांकन दाखिल किए गए थे, जिनमें से 12 प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस ले लिया है.
नगर निगम चुनाव के लिए नाम वापसी के साथ ही यह तय हो गया कि महापौर और पार्षदों की दौड़ में कितने प्रत्याशी होंगे। महापौर के लिए जहां 28 नामांकन आए थे, जिनमें से 12 नाम वापस हो गए। यानी महापौर की दौड़ में अब 16 कैंडिडेट शामिल हैं। वहीं, पार्षद के लिए भी बड़ी संख्या में नाम वापस हुए। महापौर की रेस में 10 मुस्लिम प्रत्याशी भी थे, जिनमें से 9 निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस ले लिए हैं। इनमें पांच प्रत्याशियों ने एक साथ कलेक्ट्रेट में पहुंचकर नाम वापस लिए। महापौर प्रत्याशियों की बात की जाए तो 16 में से पांच प्रत्याशी करोड़पति हैं। इनमें से सबसे ज्यादा अमीर प्रत्याशी भाजपा की मीनल चौबे हैं। उनके पास लगभग 4 करोड़ की चल, अचल और पॉलिसी हैं। इनमें 40 लाख का सोना भी शामिल हैं। वहीं, दीप्ति दुबे के पास लगभग 84 लाख की चल-अचल संपत्ति है।
एक नजर में प्रत्याशी पार्टी
दीप्ति प्रमोद दुबे कांग्रेस
मीनल चौबे भाजपा
डॉ शुभांगी अंजू चंद्रशेखर तिवारी आप
डॉ सितारा खान बसपा
अनीता कुलदीप शिवसेना
चांदनी साहू जोकर छत्तीसगढ़ी पार्टी
ज्योति सिंह शिवसेना (यूबीटी)
मीना तिवारी धूं सेना
प्रिया शर्मा गोंडवाना गणतंत्र पार्टी
सविता शैलेंद्र बंजारे शक्ति सेना
डॉ आरती रामेश्वर सोनवानी, गायत्री सिंह, राधेश्वरी गायकवाड़, सरोज बेन सोलंकी, शोभा, सुषमा आनंद अग्रवाल-निर्दलीय
इन नगर निगम में होंगे चुनाव
इस बार छत्तीसगढ़ के 10 प्रमुख नगर निगमों में चुनाव होंगे. इनमें अंबिकापुर, कोरबा, चिरमिरी, जगदलपुर, दुर्ग, धमतरी, बिलासपुर, राजनांदगांव, रायगढ़ और रायपुर नगर निगम शामिल हैं.