निकाय चुनाव: नाम वापसी का आज आखिरी दिन, कल से धुआंधार प्रचार शुरू - CGKIRAN

निकाय चुनाव: नाम वापसी का आज आखिरी दिन, कल से धुआंधार प्रचार शुरू


छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव के लिए नाम वापसी का आज आखिरी दिन है. शाम तक चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की संख्या साफ हो जाएगी. कल से धुआंधार प्रचार शुरू होगा. निकाय चुनाव के लिए प्रदेश में गहमागहमीं का माहौल बना हुआ है. नामांकन दाखिल होने के बाद आज 31 तारीख को नाम वापसी का आखिरी दिन है. कुछ प्रत्याशी नाम वापस ले लेंगे तो चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की स्थिति का आंकड़ा साफ हो जाएगा. आज ही चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार कर उसका प्रकाशन कर दिया जाएगा. राजनीतिक पार्टियां खफा हुए अपने लोगों को मनाने में जुटी हुई हैं. जो लोग निर्दलीय टिकट लेकर चुनावी मैदान में हैं उनसे भी संपर्क कर उन्हें मनाने में लगे हुए हैं. दरअसल प्रदेश में कई जगह टिकट वितरण को लेकर पार्टी के कार्यकर्ता खफा हैं. निर्दलीय प्रत्याशी भी पार्टी प्रत्याशियों का समीकरण बिगाड़ रहे हैं. ऐसे में बीजेपी हो या कांग्रेस हर कोई निर्दलीय प्रत्याशियों को मनाने में जुटा हुआ है. 

राज्य के 10 निगम के महापौर पद के लिए कुल 109 अभ्यर्थियों ने नामांकन जमा किया। इसी तरह नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों के अध्यक्ष पद के लिए कुल 816 उम्मीदवार चुनावी रण में उतरे हैं।

छत्तीसगढ़ राज्य के 10 नगरपालिक निगम जहां निर्वाचन होना है उसमें नगरपालिक निगम जगदलपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, धमतरी, रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, अंबिकापुर एवं चिरमिरी शामिल है।

11 फरवरी को मतदान, 15 फरवरी को मतगणना

बता दें कि नगरीय निकाय चुनाव 2025 के लिए चुनाव 11 फरवरी को मतदान होगा और मतगणना 15 फरवरी को कराई जाएगी. कुल 173 नगरीय निकाय के लिए नामांकित प्रत्याशियों के लिए नाम वापसी की अंतिम तिथि 31 जनवरी निर्धारित की गई है.

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads