नगरीय निकाय चुनाव : महापौर के लिए 109 अभ्यर्थियों ने भरा नामांकन - CGKIRAN

नगरीय निकाय चुनाव : महापौर के लिए 109 अभ्यर्थियों ने भरा नामांकन

 


नगरीय निकाय चुनाव 2025 के तहत छत्तीसगढ़ के 10 नगर निगमों के महापौर पद के लिए कुल 109 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया है. वहीं नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों के अध्यक्ष पद के लिए कुल 816 और नगरीय निकायों के पार्षद पद के लिए कुल 10,776 अभ्यर्थियों ने निर्धारित तिथि 28 जनवरी तक नामांकन दाखिल किया है.

नगरपालिका आम निर्वाचन 2025 अंतर्गत राज्य के 10 नगर निगम, 49 नगर पालिका परिषद और 114 नगर पंचायतों के लिए चुनाव होना है. छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 20 जनवरी को निर्वाचन की तारीखों की घोषणा की गई थी. 22 जनवरी को निर्वाचन की सूचना के प्रकाशन के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू की गई और 28 जनवरी 2025 दिन मंगलवार तक नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई थी. अभ्यर्थियों से नाम वापस 31 जनवरी तक ली जा सकती है. निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करना, प्रकाशन करना और निर्वाचन प्रतिकों का आबंटन के लिए भी 31 जनवरी 2025 की तिथि निर्धारित की गई है. 11 फरवरी को मतदान तथा 15 फरवरी को मतगणना और चुनाव परिणामों की घोषणा की जाएगी.

छत्तीसगढ़ राज्य के 10 नगरपालिक निगम जहां निर्वाचन होना है उसमें नगरपालिक निगम जगदलपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, धमतरी, रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, अंबिकापुर और चिरमिरी शामिल है.  19 नगरीय निकायों में 04 नगर निगम है. जिनमे वर्ष 2026 में चुनाव होना है. इन निकाय में  जिसमें 2026 में चुनाव होना है नगरपालिक निगम बीरगांव, नगरपालिक निगम भिलाई, नगरपालिक निगम भिलाई-चरौदा और नगरपालिक निगम रिसाली शामिल है.

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads