चाय वाले के बाद भाजपा ने गोलगप्पे और लेडिस टेलर पर जताया भरोसा - CGKIRAN

चाय वाले के बाद भाजपा ने गोलगप्पे और लेडिस टेलर पर जताया भरोसा


छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी पूरा दम लगा रही है, खास बात यह है कि पार्टी ने निकाय चुनाव के लिए जिन नेताओं को प्रत्याशी बनाया है उनमें से कुछ प्रत्याशियों की चर्चा छत्तीसगढ़ से लेकर देशभर में हो रही है. बीजेपी ने रायगढ़ नगर निगम में एक चाय बेचने वाले को महापौर का उम्मीदवार बनाया है, वहीं अब गोलगप्पे बेचने वाली एक महिला को भी पार्षद का टिकट दिया है. जैसे ही उनके नाम की घोषणा हुई तो बीजेपी के नेता उनके ठेले पर पहुंचे और उन्हें टिकट मिलने की बधाई दी, इस दौरान उन्होंने भी खुशी में सभी गोलगप्पे खिलाए. 

जांजगीर-नैला नगर पालिका के वार्ड 25 में घर से टेलरिंग दुकान चलाकर परिवार चलाने में पति का हाथ बंटाने वाली चित्ररेखा गढ़ेवाल महज 8वीं तक पढ़ी है. बीते 20 वर्षों से बीजेपी से जुड़ी चित्ररेखा एक बाद वार्ड पार्षद भी चुनी जा चुकी है. पार्षदी के बाद उन्होंने बीजेपी महिला मोर्चा की जिम्मेदारी संभाली और वर्तमान में महिला मोर्चा की सोशल मीडिया प्रभारी हैं. अध्यक्ष पद का टिकट हासिल करने के बाद अपना नामांकन दाखिल कर चुकी चित्ररेखा अपने ऊपर भरोसा जताने के लिए बीजेपी नेतृत्व को धन्यवाद देती है. उन्होंने अपने टेलरिंग काम से महिलाओं और घर-घर बने संबंधों के भरोसे अपनी जीत के साथ नगर विकास के लिए आश्वस्त है.

दरअसल, जांजगीर-चांपा जिले में आने वाली अकलतरा नगर पालिका परिषद के सभी वार्डों में बीजेपी ने टिकट वितरण कर दिए हैं, पार्टी ने अकलतरा के वार्ड नंबर 11 से संतोषी कैवर्त को पार्षद पद का उम्मीदवार बनाया है, जो गोलगप्पे बेचती है. वह गोलगप्पे बेचने के साथ-साथ बीजेपी की सक्रिए कार्यकर्ता भी है, ऐसे में बीजेपी ने उन्हें पार्षद पद का उम्मीदवार बनाया है. उन्हें टिकट मिलने के बाद से ही उनकी चर्चा अकलतरा से रायपुर तक हो रही है. क्योंकि वह वार्ड में बीजेपी की सक्रिए कार्यकर्ता मानी जाती थी, ऐसे में पार्टी ने उन्हें टिकट दिया है. 

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads