बलौदाबाजार-भाटापारा जिले वालों के लिए खुशखबरी, 14 से 23 जनवरी तक बनवा सकते हैं लर्निंग लाइसेंस - CGKIRAN

बलौदाबाजार-भाटापारा जिले वालों के लिए खुशखबरी, 14 से 23 जनवरी तक बनवा सकते हैं लर्निंग लाइसेंस


छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में 14 से 23 जनवरी 2025 तक लर्निंग लाइसेंस बनाएं जाएंगे. आप सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक लर्निंग लाइसेंस बनवा सकते हैं.  छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में 36वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए 14 से 23 जनवरी 2025 तक विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे. यह शिविर जिला परिवहन कार्यालय और यातायात पुलिस के संयुक्त प्रयास से संचालित होंगे. यह शिविर प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक विभिन्न थाना क्षेत्र में संचालित होंगे.

सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जिला परिवहन कार्यालय और यातायात पुलिस ने नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विशेष लर्निंग लाइसेंस शिविर आयोजित करने की घोषणा की है. शिविर 14 जनवरी से शुरू होकर 23 जनवरी 2025 तक विभिन्न थाना क्षेत्रों में आयोजित की जाएगी.

इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूर

शिविर के दौरान लर्निंग लाइसेंस बनवाने के इच्छुक आवेदकों को अपने सभी आवश्यक दस्तावेज और निर्धारित शुल्क के साथ उपस्थित होना होगा. आवश्यक दस्तावेजों में जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड, पासपोर्ट और एक रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो शामिल है. इन दस्तावेजों के आधार पर मौके पर ही लर्निंग लाइसेंस जारी किया जाएगा.

इन जगहों पर लगेगी शिविर 

14 और 15 जनवरी को थाना पलारी में शिविर लगाई जाएगी. वहीं 16 और 17 जनवरी को थाना कसडोल और 18 और 19 जनवरी को थाना करही बाजार में शिविर आयोजित किए जाएंगे. 20 और 21 जनवरी को थाना भाटापारा में और 22 और 23 जनवरी को थाना सिमगा में आयोजित की जाएगी. 

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads